Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली -NCR के इलाकों में पिछले दिनों चमकदार धूप परेशान करने लगी थी लेकिन पिछले दो दिन से दिल्ली के मौसम में फिर बदलाव हुआ और हल्की ठंड की वापसी हो गई। मंगलवार की सुबह दो बारिश के बाद मौसम में ठंडक आ गई। नोएडा में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई है। चलिए जानते हैं, मौसम पर पूरा अपडेट।
यहां होगी बारिश (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, अगले घंटों में दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडाका और पश्चिम विहार व एनसीआर के लोनी देहात, बहादुरगढ़ के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. इसके अलावा एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
कई इलाकों में चल रही ठंडी हवाएं (Weather)
आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली में गुलाबी ठंड का दौर शुरू हुआ हालांकि धूप से राहत रही लेकिन सोमवार को पूरे दिन बादल और सूरज आंखमिचौली खेलते रहे। वहीं हल्की हवा से ठंड का एहसास होने लगा। शाम होते-होते ठंड बढ़ने लगी और मंगलवार सुबह की शुरुआत अच्छी ठंड से हुई। सुबह से कई इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी (Weather)
दरअसल, पक्षिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी नजर आने लगा है। जिससे ठंडी हवाएं और बारिश की शुरुआत होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च की पहली और दूसरी तारीख को भी दिल्ली में बारिश के साथ आंधी का दौर देखने को मिलेगा यानी इन हफ्ते के अंत तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं, जिससे गर्मी की दस्तक पर फिलहाल विराम लग गया है।
यूपी में भी सर्द हवाओं से गया तापमान
पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में भी ठंड की वापसी हुई है। 29 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आने वाले कुछ दिनों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका है। अगले 24 घंटे में बादल छाने की वजह से न्यूनतम तापमान चढ़ेगा, लेकिन फिर बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। अभी ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभव
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जारी किया है। स्थानीय मौसम विभाग द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है, ‘कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी को देखते हुए, यात्रियों को उसके अनुरूप योजना बनाने और प्रशासन तथा यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है। पहाड़ी और हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में आम जनता को सलाह दी जाती है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर न निकलें.’ विभाग ने किसानों को मार्च के पहले सप्ताह में कृषि कार्य रोकने की सलाह दी है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे, गुलमर्ग में शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। लद्दाख क्षेत्र में, लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 17.1 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में 18.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और द्रास में 21.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6.5 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 2.1 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम और बनिहाल में 1.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा।
बिहार के मौसम का हाल
बिहार में भी बारिश लगातार मुसीबत बढ़ा रही है और अगले 24 घंटे में राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश की उम्संमीद है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की आशंका है। बारिश की वजह से पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और यह 10 डिग्री सेल्सियस आसपास बना हुआ है।