Khabarwala 24 News New Delhi:Weather राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार दोपहर के बाद रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी से मौसम काफी सुहावना हो गया। यहां दिन भर काले बादल छाए रहे, जिससे तापमान एक बार फिर 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है। हालांकि अब यहां सूरज का सितम बढ़ने की संभावना है ।
माना जा रहा है कि तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। उधर मार्च के अंत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने की वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के छिपपुट इलाकों में लू चलाने की आशंका व्यक्त की है.
होली पर छाए रहेंगे बादल (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके बाद 26 मार्च यानी कल एक बार फिर आसमान में बादलों का डेरा देखा जा सकता है, जहां अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
उधर 27 मार्च को आंशिक बादल और 28 मार्च को घने बादल छा सकते हैं, जिसमें अधिकतम तापमान 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
बारिश की जगह यूपी में बरसेंगे होली के रंग (Weather)
सोमवार यानि आज होली का भव्य पर्व है, ऐसे में मौसम का हाल जानें तो फिलहाल उम्मीद है कि प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं होगी। सभी जिलों में मौसम के साफ रहने के अनुमान हैं और कुछ जगहों पर तापमान में कमी देखी जा सकेगी।
हालांकि, धूमधाम से होली का त्योहार मनाने में किसी भी तरह की मौसम से जुड़ी परेशानी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं। आने वाले दिनों में मौसम के साफ बने रहने के अनुमान हैं। ठीकठाक गर्मी पड़ सकती है। हालांकि होली के दिन की बात करें तो आस मौसम होली मनाने के लिए बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है।
थोड़ा गर्म होगा मौसम (Weather)
इस बीच 26 मार्च की रात से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने का अनुमान है। इस कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इसके साथ ही 29 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही बताया कि इसके बाद गर्मी का सितम बढ़ सकता है, जहां अप्रैल के महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।