Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसूनी बारिश का सिलसाला जारी है। इस बीच अब कुछ राज्यों में आज, तीन अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मध्य में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मॉनसून के फिर सक्रिय होने की संभावना है। चलिए जानते हैं, आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 6 से 8 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 6 अगस्त का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे साल के दौरान अगस्त में सबसे अधिक बारिश होती है, लेकिन बीते दो साल से ऐसा नहीं हुआ है। इस साल अगस्त के पहले ही दिन जोरदार बारिश हुई है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रेदश में भी बारिश का दौर चल पड़ा है लेकिन अच्छी बारिश के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पडे़गा। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 अगस्त तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आपको बता दें कि आगामी मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अपना लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बीते कुछ दिनों में ठीकठाक बारिश हुई है? जिसकी वजह से आम लोगों को गर्मी की मार से बड़ी राहत मिली है।
आंधी- बारिश की इन जनपदों में चेतावनी (Weather)
IMD ने आज यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरबिदासनगर व आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। IMD ने बारिश के साथ ही अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं पर तेज आंधी तो कहीं पर बिजली भी गिरने की संभावना जताई है।
वज्रपात का इन जिलों में अलर्ट (Weather)
शनिवार के लिए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया गया है।
झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव की पट्टी के दक्षिणी यूपी की ओर खिसकने से सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी आदि में हल्की बारिश की संभावना है। अच्छी बारिश के लिए अगले दो दिन इंतजार करना होगा। वहीं 4 और 5 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट (Weather)
पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा में आज अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं 4 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Weather)
इसके अलावा 5 अगस्त तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। तीन अगस्त को छत्तीसगढ़ में, 4 अगस्त तक दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 6 अगस्त तक और 4 अगस्त तक गुजरात राज्य व पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश (Weather)
अन्य राज्यों की बात करें तो मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक,आज झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है.सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।