Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून मेहरबान है। सितंबर की शुरुआत से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है। बारिश होने से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिल रही है और तापमान की कमी से मौसम ठंडा बना हुआ है।
एनसीआर क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश (Weather)
शनिवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई थी। आईएमडी ने आज यानी रविवार को बारिश की उम्मीद जताई है। बारिश से दिल्ली के लोगों का वीकेंड खुशनुमा बना हुआ है। दिल्ली के साथ एनसीआर क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले सप्ताह में भी दिल्ली में समय-समय पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी।
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल (Weather)
शनिवार के जैसे ही आज भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ शहर में तेज हवाएं भी चल सकती है, जिससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज शहर का अधिकतम तापमान ३४ डिग्री और न्यूनतम तापमान २४ डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शनिवार को शहर का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम ३४.४ डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम २४.५ डिग्री दर्ज किया गया।
नोएडा-गाजियाबाद में भारी बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने आज दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दोनों शहरों में आज झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस वाली चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश से शहर के तापमान में भी कमी आएगी। बताया जा रहा है कि बारिश के साथ नोएडा गाजियाबाद में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। आज नोएडा का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 25 रह सकता है, वहीं गाजियाबाद का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 24 डिग्री तक रह सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मानसून के आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 10 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ने की संभावना जताई है।
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल किए है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में 17.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। हालांकि, अगले दो दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बरसात हो रही है। राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में आज भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में बांसवाड़ा के लोहारिया में सबसे अधिक 169 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है। कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 8-9 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
ओडिशा में ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट (Weather)
ओडिशा में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। मसौम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र एक्टिव रहेगा। राज्य में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गंजाम, गजपति, रायगढ़ा, मलकानगिरि और कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा केन्द्रपाड़ा, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है।
बारिश को आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। उन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। जिन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी है उनमें एलुरु, अल्लुरी सीतारामराजू (एएसआर), पार्वतीपुरम मान्यम, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, एनटीआर और कृष्णा जिला शामिल हैं। विभाग ने कोनसीमा, काकीनाडा, अनकापल्ली, यानम, विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम, मान्यम के अलग-अलग स्थानों पर आज को अत्यधिक बारिश होने का भी अनुमान जताया है।
हिमाचल में भी बारिश के साथ बाढ़ का कहर (Weather)
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण 47 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बाढ़ आने के खतरे की चेतावनी दी है। वहीं सूबे में आज भी बारिश का अलर्ट है। आईएमडी ने रविवार तक शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश के आसार जताए हैं। लाहौल और स्पीति का केलांग सबसे ठंडे स्थान रहे। न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऊना 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा।