Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में एक बार फिर से मॉनसूनी बारिश का दौर चल पड़ा है। जिसकी वजह से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों झमाझम बारिश हो रही है। आलम ऐसा है कि कुछ राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
दिल्ली में तो बारिश गर्मी से राहत दिला रही है लेकिन पहाड़ों और यूपी- बिहार के कुछ जिलों में बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक देशभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में राहत वाली बारिश (Weather)
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से रोजाना शाम को बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के लोगों को ये राहत आने वाले सप्ताह में भी मिलती रहेगी। आज भी राजधानी के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं। जिसकी वजह से मौसम कूल-कूल रहेगा। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है, जो शनिवार से एक डिग्री कम है।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे उमस और गर्मी से राहत बनी हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी अच्छी बारिश हो रही है। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार 11 अगस्त यानी रविवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर और गाजियाबाद में भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक यहां बारिश की उम्मीद जताई है। इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं। कुल मिलाकर 15 अगस्त तक यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जनपदों में होगी भारी बारिश (Weather)
हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कई हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
कैसा रहेगा 15 अगस्त तक मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 14 और 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट (Weather)
उत्तराखंड में भारी बारिश से शनिवार को रुद्रप्रयाग और चमोली में कई जगह भूस्खलन हुआ। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के आज भारी बारिश हो सकती है।
इसलिए वहां के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। राज्य में हो रही भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं कई रास्ते भी बंद गए हैं। शनिवार को केदारनाथ हाईवे पर डोलिया देवी के पास भूस्खलन से काफी बड़े पत्थर हाईवे पर जमा हो गए और वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी। चमोली में गौचर के कमेड़ा में बदरीनाथ नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा। यहां करीब 12 घंटे तक वाहन फंसे रहे।