Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में सावन की शुरुआत से ही कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं कई हिस्से ऐसे हैं, जहां लोगों को अभी भी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ बारिश से ठंडक का अहसास हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग पसीने में भीगते दिख रहे हैं। कई हिस्से बूंदाबांदी के लिए भी तरस रहे हैं।
हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई (Weather )
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार शाम हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं कई क्षेत्र ऐसी भी रहे, जहां हल्की बारिश के कुछ ही मिनटों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। सड़कें खराब होने और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण ट्रैफिक स्लो हो गया। एनसीआर की बात करें तो नोएडा-गाजियाबाद में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।
दिल्ली में बारिश की संभावना (Weather )
शनिवार के जैसे ही IMD ने रविवार यानी आज, 28 जुलाई को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे शहर के तापमान में कमी आएगी। बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश की स्थिति को देखते हुए आज दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 29 और 36 डिग्री रहने की उम्मीद है।
बारिश की एनसीआर में संभावना (Weather )
मौसम विभाग ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच नोएडा और गाजियाबाद में बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। आज गुरुग्राम और फरीदाबाद में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 28 और 34 डिग्री रह सकता है। गौतमबुद्ध नगर में न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान क्रमशः 26 और 35 रह सकता है।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather )
सावन शुरू होने के बाद देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है, लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश का मिलाजुला रूप हर किसी को हैरान कर रहा है। प्रदेश में कहीं अच्छी बारिश हो रही है, तो कहीं एकदम सूखा पड़ा हुआ है। यानी एक ही दिन में यूपी में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहा है।
इस बीच अगले दो दिनों के लिए दर्जनों जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने ये अलर्ट पश्चिमी यूपी के लिए जारी किया है। मौसम विभाग ने जिन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई थी, उनमें प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, चित्रकूट, बादा, फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा का नाम शामिल है। इन जिलों में बारिश होने से शहर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Weather )
28 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि इस दौरान बादल गरजने व बिजली गिरने की चेतावनी नहीं जारी हुई है। इसी तरह 29 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।
दरअसल, यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश नहीं हो रही है। बूंदाबांदी होने से उमस और बढ़ गई है। बादल बार-बार घिर रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद चले जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि दो से तीन दिन बाद झमाझम बारिश के आसार हैं।
यूपी में 30-31 को कैसा रहेगा मौसम? (Weather )
यूपी में 30 जुलाई से झमाझम बारिश शुरू हो सकती है। 30 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। वहीं 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान भी दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
बूंदाबांदी होकर निकल जा रहे बादल (Weather )
शनिवार को भी मौसम विभाग 20 से अधिक शहरों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम का यही रुख आगे भी रहेगा। कई इलाकों में भारी बारिश के भी आसार हैं, पर ज्यादातर इलाकों में छिटपुट या मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून अभी प्रदेश के साउथ की तरफ एक्टिव है, लेकिन दो दिन बाद धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जाएगा, तब प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। फिलहाल प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में कभी धूप, तो कभी बादल घिर रहे हैं. ऐसा ही हाल प्रदेश के अधिकतर जिलों में है, लेकिन कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हो रही है।