Kahabarwala 24 News New Delhi: Weather राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
ठंड की दिल्ली-एनसीआर में दस्तक (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है। घरों में रात को पंखे बंद करने की नौबत आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगा। दिन के समय धूप और आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास हो सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदले-बदले दिख रहे हैं। यहां दिन गर्म हैं तो रातें सर्द होने लगी है। न्यूनतम तापमान के कम होने का असर प्रदेश के मौसम पर साफ देखने को मिल रहा है। दोपहर में धूप खिली रहने से गर्मी का अहसास हो रहा है।
लेकिन जैसे-जैसे शाम होने लगती है, वैसे-वैसे तापमान गिरने के साथ ठंडक का अहसास होना शुरू हो जाता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम और ठंडा होगा। दिन गुजरने के साथ यहां तापमान में कमी आएगी और सर्दियों की शुरुआत होगी। बताया जा रहा है कि दिवाली और छठ तक प्रदेश का मौसम सुहावना हो जाएगा।
यूपी का शुष्क रहेगा मौसम (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी का मौसम आगामी 48 घंटों तक शुष्क बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है और न ही वज्रपात का कोई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश को आईएमडी ने ग्रीन जोन में रखा है। इसका अर्थ ये है कि प्रदेश में बारिश की कोई संभावना बनती नजर नहीं आ रही है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज और 19 अक्टूबर यानी कल मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद 20 अक्टूबर को प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। 21 से 23 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम के साफ रहेगा, दोपहर में धूप खिली रहेगी और शाम में ठंडक बढ़ेगी। इस दौरान कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। बीते दिनों के साथ प्रदेश में ठंडक बढ़ने लगेगी।
प्रदूषण की यूपी में स्थिति (Weather)
जनसंख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़े राज्य यूपी के अधिकांश शहर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और गोरखपुर AIIMS के संयुक्त अध्ययन झांसी और बरेली में हवा साफ है, जबकि गोरखपुर में पॉल्यूशन लेवल सबसे ज्यादा 200 के पार है। पश्चिमी यूपी के शहरों में तो प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब है। इनमें गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, गजरौला, खुर्जा और मुरादाबाद जैसे शहर शामिल हैं।
कहां-कहां आज होगी बारिश? (Weather)
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने पूरे देश से विदा ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा के तटीय इलाकों, गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी आज बारिश हो सकती है।
बारिश का यहां भी अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र चेन्नई के पास से गुजरते हुए कमजोर हो गया है। इसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में रविवार तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
वहीं शुक्रवार को वेल्लोर, तिरुपत्तूर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, सलेम और इरोड जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार को कोयम्बटूर, तिरुप्पुर, रानीपेट, तिरुचिरापल्ली, मदुरै और अन्य सहित अन्य जिलों में भी ऐसी ही मौसम की स्थिति रहने का अनुमान है।