Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में रविवार को बारिश की उम्मीद व्यक्त की है। दिसंबर माह की शुरुआत के साथ अब ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। कुछ जगहों पर कोहरा भी देखने को मिल सकता है। मौसम (Weather)विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद धीरे धीरे तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ में प्रदूषण से अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
हवा की गुणवत्ता में नहीं सुधार (Weather)
हवा की गुणवत्ता में रविवार को भी सुधार नहीं देखा गया। नोएडा-गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबाकि नोएडा सेक्टर-116 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 285 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। उधर गाजियाबाद में भी लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ा है। यहां वसुंधरा का AQI 275 दर्ज किया गया। जबकि हापुड़ में रविवार की सुबह को AQI 277 दर्ज किया गया।
मेरठ भी प्रदूषण के मामले में पीछे नहीं (Weather)
नोएडा-गाजियाबाद, हापुड़ के साथ-साथ मेरठ की हवा बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है। यहां वायु का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। यहां पल्लवपुरम में एक्यूआई 279 और जयभीम नगर में एक्यूआई 285 दर्ज किया गया। इससे भी ज्यादा खतरनाक हालात ग्रेटर नोएडा के हैं।ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फेज-3 में 308 एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)दर्ज किया गया है.
मौसम (Weather) विभाग ने दी चेतावनी
मौसम (Weather)विभाग के अनुसार पूर्वी और दक्षिण पक्षिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की उम्मीद है। कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो जगह घने कोहरे की संभावना है।
ठंड ने उत्तराखंड में बढ़ाई ठिठुरन (Weather)
उत्तराखंड में पहाड़ों पर ठंड बढ़ने लगी है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। रात में तो पहाड़ों पर तापमान माइनस तक पहुंच गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ में बर्फ की सफेद चादर बिछ गयी है। यहां दो फीट तक बर्फ की चादर है। पहाड़ों पर बहने वाले झरने ठंड के कारण जमने लगे हैं। नीती घाटी में रात को तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे यहां बहने वाले झरने पूरी तरह से जम गए हैं। नीती घाटी में बर्फबारी हुई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है?
उधर, मलारी से ऊपरी क्षेत्र के गांवों गमशाली, नीती, फरकिया, मलारी आदि में बर्फ जमी है।सर्दियां शुरू होते ही नीती घाटी के ग्रामीण शीतकालीन प्रवास पर चले जाते हैं। जिससे यहां के गांवों में सन्नाटा पसरा रहता है। इन दिनों सिर्फ सेना के जवानों की ही आवाजाही होती है। उच्च हिमालयी क्षेत्र इन दिनों पूरी तरह से बर्फ से ढक गए हैं।
