Khabarwala 24 News New Delhi: Weather गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन पिछले 13 दिन से देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इससे मैदानी राज्यों में सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान गिरने से हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है कि हल्के फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने पड़ रहे हैं।
बच्चों-बुजुर्गों को घरों के अंदर ही रखना पड़ रहा है। बीते दिन भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हिमपात और बारिश हुई।कहीं-कहीं ओले भी गिरे, इससे जहां तीनों राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ, वहीं दिल्ली-NCR में भी हल्के बादल छाए। राजधानी समेत कई राज्यों में सर्द हवाएं चलने से मौसम में ठंडक है। 9 मार्च तक मौसम ऐसा बना रहेगा, लेकिन 9 मार्च की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके असर से 10 से 12 मार्च के बीच पहाड़ी राज्यों में फिर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि मौसम को लेकर IMD की रिपोर्ट क्या कहती है?
दिल्ली-NCR में चल रही सर्द हवा (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बारिश की संभावना कम है, लेकिन तेज धूप और गर्म हवाएं परेशानी बढ़ा सकती हैं। बढ़ते तापमान के कारण सुबह और शाम की ठंड धीरे-धीरे कम होती जाएगी, और दिन के समय गर्मी महसूस होने लगेगी।दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि, हाल ही में हुई हल्की बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ सकती है।
यूपी में भयंकर गर्मी की दस्तक या गुलाबी ठंड?(Weather)
होली से पहले उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि, रात और सुबह में हल्की ठंड है। मंगलवार शाम को तेज हवाओं के चलने से बुधवार सुबह मौसम थोड़ा ठंडा रहा। आने वाले दिनों में बारिश होने के कोई आसार तो नहीं हैं, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तेज हवा के असर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। फिलहाल, दोपहर में धूप खिल रही है। ठीक ऐसे ही आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज रहने वाला है। जिसकी वजह से प्रदेश में दो दिनों के बाद गर्मी और बढ़ सकती है.
कैसा रहेगा यूपी में मौसम?(Weather)
मौसम विभाग की मानें तो 5 मार्च यानि की आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद है। वहीं, 6 मार्च को भी मौसम साफ रहने वाला है और तेज हवाएं भी बुधवार की ही तरह चलेगी। उसके बाद प्रदेश में तेज हवाएं नहीं चलेंगी। इसके अलावा यूपी में 7, 8 और 9 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे।
यूपी में गुलाबी सर्दी का सिलसिला (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज हवा चलेगी. अनुमान है कि तेज हवाओं के कारण यूपी के तापमान में कमी आ सकती है। मौसम वैज्ञानिक की माने तो गुलाबी सर्दी का सिलसिला जारी रहने वाला है। रात और सुबह में गुलाबी सर्द होगी। वहीं, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
जानें यूपी का न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Weather)
अब अगर प्रदेश में तापमान की बात करें तो यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रहा। यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया। यहां अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रयागराज, हमीरपुर, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।
आधे देश में गर्मी, आधे में बारिश, बर्फबारी (Weather)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण, कर्नाटक आदि में गर्मी बढ़ने लगी है और तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कुछ राज्यों में सर्द हवाओं ने ठंड बरकरार रखी हुई है। पहाड़ी राज्यों में तो बारिश-बर्फबारी से जनवरी महीने जैसा हाल बना हुआ है।
बारिश और बर्फबारी (Weather)
हिमाचल प्रदेश में तो 500 से ज्यादा सड़कें और ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं।9 मार्च के बाद अगले 2 दिन उत्तर-पश्चिमी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, क्योंकि 9 मार्च को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के आसार हैं। इससे देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में निचले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। 9 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इन दोनों मौसम परिस्थितियों के असर से 10 और 11 मार्च को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में छिटपुट गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
हल्की बारिश की संभावना (Weather)
आज 5 से 9 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। असम और मेघालय में भी हल्की बारिश हो सकती है। 8 मार्च को बिहार में आंधी तूफान आ सकता है और बिजली गिर सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 7 और 8 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आंधी तूफान आएगा और बिजली गिरने की संभावना है। केरल और माहे में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में चलेंगी ठंडी हवाएं (Weather)
राजस्थान में पिछले एक हफ्ते से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो से तीन दिन तक ठंडी हवाओं का प्रभाव रहेगा। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है। 7 मार्च से एक बार फिर तापमान ऊपर चढ़ने लगेगा। जिससे गर्मी में भी बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।
झारखंड में सर्द हवाओं से गिरेगा पारा (Weather)
झारखंड के मौसम में भी बदलाव होने वाला है। प्रदेश की ओर ठंडी हवाएं आ रही है। जिससे तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक कमी आने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। साथ ही सुबह-शाम ठंड का भी एहसास होगा। हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहने वाला है और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है।