Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और पहाड़ी राज्यों में आज 29 फरवरी से मौसम एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेंगी।
उधर, मैदानी इलाकों में बादलों का डेरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आज हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। उधर, 1 से 3 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
कैसा रहेगा नई दिल्ली के मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया जा सकता है। आइएमडी की मानें तो 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 29 फरवरी को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा। उधर , न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगाष मौसम विभाग की मानें तो 1 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, 2 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी एक मार्च को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
किन राज्यों में बदलेगा मौसम (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो 1 मार्च को जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है और 2 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। वहीं, 2 मार्च को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। स्काईमेट की मानें तो पंजाब में भी 2 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी की मानें तो 1 से 3 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभवित हैं। 1 मार्च को राजस्थान में, 2 मार्च को हरियाणा और पंजाब में, और 2 और 3 मार्च को उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद है। यहां एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है।