Khabarwala 24 News New Delhi: मौसम (Weather )विभाग ने आगामी दो से तीन दिन यूपी में बारिश की उम्मीद जताई है। बढ़ती ठंड के साथ कई हिस्सों में घना कोहरा भी छाए रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी सहित कई जनपदों में बारिश की उम्मीद व्यक्त की है। हालांकि उत्तर प्रदेश के कई जनपद में खासकर की दिल्ली से सटे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ-साथ ठिठुरन और अधिक बढ़ सकती है।
आज निवार को भी नोएडा, गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-116 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। नोएडा में सुबह से ही स्मॉग देखने को मिला है। वहीं गाजियाबाद में हालत और भी ज्यादा खराब है। यहां लोनी में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है।
वायु प्रदूषण का हाल यूपी के जनपदों में हाल (Weather)
कुछ ऐसा ही हाल मेरठ का भी है। यहां पल्लवपुरम में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 351 और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। लखनऊ में एक्यूआई 247 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब रही।
एयर क्वालिटी इंडेक्स कितना रहा ? (Weather )
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 104 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मोडिरेट श्रेणी में रही। बागपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हापुड़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. प्रयागराज में एयर क्वालिटी इंडेक्स 101 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मोडिरेट श्रेणी में रही।
तापमान सामान्य रहने की संभावना
मौसम Weather विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में दिसंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी के अनुसार आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी 2024) के दौरान देश के उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर के हिस्सों में शीत लहरें चलने और तापमान के सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है।
यूपी के मौसम (Weather)का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ में फिलहाल शीतलहर जैसी स्थिति नजर नहीं आ रही है। आगे भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, प्रदेश में 2 दिसंबर तक बारिश की उम्मीद है। 2 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बदलाव देखने को मिल रहा है।
बर्फबारी के कारण यातायात बाधित
स्काइमेट वेदर के अनुसार, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश की उम्मीद है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बर्फबारी हो रही है। मुगल रोड पीर पंजाल रेंज में भारी बर्फबारी हुई जिसके कारण यातायात बाधित है। इसके साथ ही स्काइमेट वेदर के अनुसार, गहरा दबाव उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और 4 दिसंबर की शाम के आसपास चक्रवाती तूफान के रूप में चेन्नई और मछलीपट्टिनम के बीच आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तट को पार कर सकता है।
