Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश में मॉनसून आने के बाद से ही कई राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं, कुछ राज्यों को अभी भी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार हो रहा है। उत्तर भारत में मॉनसून का असर दिखाई देने लगा है। नैनीताल, बागेश्वर समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है।
आरेंज अलर्ट किया जारी (Weather)
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 27 और 28 जून को तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में 29 या 30 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री हो सकती है। वहीं, दिल्ली में इन दिनों प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 27 जून से 2 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा दिल्ली में 28 से 30 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
पश्चिमी विक्षोभ यूपी में भी हुआ सक्रिय (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार एक ट्रफ दक्षिण यूपी से होकर गुजर रही है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इन दोनों के टकराने से प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं, हालांकि मॉनसून भी आगे नहीं बढ़ा है। अगले तीन से चार दिन में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के पूर्वी यूपी के ज्यादातर और पश्चिमी यूपी के दूसरे हिस्सों में बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार से गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
गाजियाबाद में बारिश शुरू (Weather)
गुरुवार सुबह से ही गाजियाबाद, हापुड़ के आसमान में बादलों की हलचल दिख रही थी। शहर में बादलों का असर दिखा। सुबह से मध्यम से तेज बारिश शुरू हो गई। शहर में बारिश का असर दिखने के बाद लोगों को हवाओं में ठंडक महसूस हुई। बारिश के बाद लगातार धूप निकलने से उमस जैसे हालात बने हुए थे। गुरुवार को सुबह से ही बारिश ने लोगों का दिन बना दिया है। ठंडी हवाओं में लोगों को मॉनसून के आगमन का अहसास हुआ। काली घटा छाने के कारण सुबह में ही लोगों को रात जैसा अहसास हुआ। गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी।
किन इलाकों को लेकर आया अलर्ट (Weather)
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, रामपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है। इस तरह अगले 5 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भी आंधी चलने के आसार है।
गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद (Weather)
इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं में बारिश और आंधी का अलर्ट है। साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। वहीं सिक्किम, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश की उम्मीद है।
कैसी रहेगी देश की मौसमी गतिविधियां (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून की उत्तरी सीमा वेरावल, राजपीपला, उज्जैन, विदिशा, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है। वहीं उत्तरी अरब सागर और गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल हैं। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्से और उत्तरी हरियाणा में मॉनसून पहुंच जाएगा।