Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पहाड़ी राज्यों में जोरदार बर्फ पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में भी दिखाई दे रहा है। इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। ठंड को दूर करने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड के साथ उत्तर भारत में घना कोहरा भी छाया हुआ है। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम (Weather )
मौसम Weather विभाग के अनुसार सोमवार को दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है। वहीं, सुबह हल्का कोहरा रहेगा। आईएमडी ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है। 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है। मौसम Weather विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह का तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम में लिहाज से सामान्य है।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में अब सर्दी के साथ कोहरे ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। आज 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, कानपुर, गाजीपुर, बलिया, हापुड़ समेत कई इलाकों में कोहरा छाया है, तो वहीं बाराबंकी और अयोध्या में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां इतना घना कोहरा है कि सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रही।
वाहन चालकों को अपनी अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ा रहा है। आगामी दो दिनो में तापमान में और गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम Weather विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में सर्दी के साथ कोहरा होने की संभावना व्यक्त की है। 30 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
घने कोहरे का इन जनपदों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपदों में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सहारनपुर, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच,आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, सीतापुर, आज़मगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मऊ, ग़ाज़ीपुर और बलिया में आज कोहरा छाया रहेगा।
कैसा रहेगा आज मौसम?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, यूपी, बिहार, नॉर्थ राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है। उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। आगामी 2 दिन गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
बर्फबारी बनी आफत
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी ने जहां पहाड़ों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ा दी है। वहीं, उत्तर भारत में भी बर्फीली हवाएं अब कड़ाके की ठंड का एहसास कराने लगी हैं। पहाड़ों पर बर्फ की बरसात के साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड की पहाड़ियां सफेद चादर से ढक चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और अटल सुरंग के पास जमी कई इंच बर्फ ने सड़कों पर ब्रेक लगा दिया है। लाहौल स्पीति में पारा शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। उधर केलांग में भी भारी बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है।