Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी है। इस बीच चक्रवाती तूफान भी बार-बार दस्तक दे रहा है, जिससे दक्षिणी राज्यों में जमकर बादल बरस रहे हैं। एक बार फिर चक्रवाती तूफान लौट आया है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली एनसीआर का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
पिछले 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 से 23 डिग्री सेल्सियस और 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। दिन में आसमान साफ रहा, लेकिन सुबह धुंध रही।
यूपी में ठंड का प्रकोप (Weather)
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। यहां दिन-प्रतिदिन तापमान लुढ़क रहा है। कई जिलों का तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, हिमालयी हवाएं और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है। यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
लोग ठंड से बचने के लिए आवश्यक सारे जतन कर रहे हैं। बढ़ती ठंड में गर्म कपड़ों की लेयर्स में पैक लोग अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं और गर्म रहने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सभी को सेहत का ध्यान रखने और कोल्ड वेव से बचने रहने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
यूपी में कोल्ड वेव का इन जिलों में अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के करीब 23 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, गोंडा, अयोध्या, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले, पीलीभीत, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज शामिल हैं।
यूपी में इन जिलों में कल कोल्ड वेव का अलर्ट (Weather)
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, ज्योतिबा फुले, बरेली, बदायूं, रामपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, संत कबीरदास नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में कल यानी १३ दिसंबर को कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज गरज के साथ गिर सकती है बिजली (Weather)
श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक वेल मार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन फैला हुआ है। अगले 24 घंटे में इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल (Weather)
आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 12,13,16 और 17 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा, जहां गुरुवार को जमकर बादल बरसेंगे। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ स्थानों पर बरसात के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
इन राज्यों में पड़ रही भयंकर सर्दी (Weather)
उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में अगले ५ दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के कुछ इलाकों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है।