Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश में मौसम के कई रूप नजर आ रहे हैं। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं तो वहीं मैदानी इलाके लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग की मानें तो 2 मई को महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, रायलसीमा, तेलंगाना और ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
आईएमडी ने दिल्ली में 3 मई तक तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। वहीं 4 और 7 मई को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार , इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में जैसे आग ही बरस रहा हो, इस कदर भीषण गर्मी पड़ रही है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। वहीं अगर मई की बात करें तो इस महीने की गर्मी बहुत अधिक सताने वाली हो सकती है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में चार से सात दिन हीटवेव के साथ ही लू चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग की और से मई माह की दीर्घकालिक मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट बीते बुधवार को जारी कर दी गई। रिपोर्ट के हवाले से जानकारी है कि कुछ स्थितियां ऐसा बन रही हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मई में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज की जा सकती है और प्रदेश के अन्य इलाकों में भी तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक होने की उम्मीद है।
सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद (Weather)
जानकारी ये भी है कि मई माह में हर साल गर्म हवाएं और लू चलती औसतन 2-3 दिन तक है लेकिन 4 से 7 दिन इस माह में हीट वेव रहने की आशंका जताई जा रही है। हीट वेव का प्रभाव यूपी के दक्षिणी इलाकों में अधिक देखने को मिल सकती है। बारिश के पूर्वानुमानों में बुंदेलखंड के क्षेत्र में मई माह में सामान्य से कम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश व गोरखपुर के पास के क्षेत्र में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है।
यूपी में बारिश के आसार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 2 मई को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी ओर 4 मई से यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार तो है लेकिन इस दौरान बारिश का सिलसिला अगले कुछ वक्त तक जारी रह सकता है। उत्तर प्रदेश में वैसे तो भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन कुछ दिनों में यहां बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभवना है। पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
इसके अलावा केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति हो सकती है। वहीं झारखंड, केरल, कोंकण और गोवा और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति हो सकती है।
कैसी रहेगी देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब जम्मू कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊपर है। वहीं चक्रवाती परिसंचरण उत्तरपूर्वी असम पर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। ट्रफ रेखा बिहार से मणिपुर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण असम तक फैली हुई है।