Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी है। दिवाली और छठ बीत जाने के बावजूद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी रजाई-कंबल निकालने के लिए कुछ और इंतजार करना होगा।
मैदानी इलाकों से परे पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में प्रदूषण और धुंध (Weather)
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच बीते कुछ दिनों से सुबह के समय धुंध छाई रहती है। जिसके वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की संमस्या आ गई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसे ही प्रदूषण की चादर छाई रहेगी।
वहीं ठंड को लेकर ढ्ढरूष्ठ ने कहा कि सर्दियों के लिए दिल्ली के लोगों को १५ नवंबर बीतने का इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में दिन की शुरुआत धुंध के साथ होने की उम्मीद है। हालांकि शाम और रात होते-होते आसमान साफ हो जाएगा। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यूपी में ठंड की दस्तक (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। नवंबर के दूसरे हफ्ते में भी पूरी तरह से ठंड नहीं पड़ रही है। हालांकि, यूपी वालों को हल्की ठंड महसूस हो रही है। रात के समय ही ठंड का असर दिख रहा है। दिन में अच्छी धूप खिल रही है। जिससे अभी भी ठीकठाक गर्मी है। फिलहाल, मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तराई बेल्ट में सुबह के समय कोहरे का असर दिख सकता है। इस बीच मौसम विभाग के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देख हर कोई हैरान है। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अब तक सबसे गर्म नवंबर रहा है।
ठंड क्यों नहीं पड़ रही ? (Weather)
दरअसल, अब तक पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू नहीं हुई है। जिसकी वजह से मैदानी इलाकों तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है। खुले मौसम की वजह से तेज धूप और गर्मी का असर दिख रहा है। लोगों को नवंबर में भी पंखा और एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी आने से प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर सामान्य से कम बारिश होने की संभावना थी, लेकिन अब इसका असर दिख रहा है।
यूपी पर कैसा रहेगा मौसम? (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 10 नवंबर यानि आज मौसम साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कोहरे का असर है। पश्चिमी यूपी के तराई बेल्ट में एक-दो जगह पर सुबह के समय धुंध और छिछला कोहरा छाया है। पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं धुंध और छिछला कोहरा है। इस दौरान कही भी किसी तरह का अलर्ट नहीं है। हालांकि, ठंड के लिए यूपी वालों का इंतजार अभी बढ़ सकता है। ठंड 15 नवंबर के बाद अपना असर दिखा सकती है।
यूपी में कहां-कितना तापमान? (Weather)
अगर यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां उतार चढ़ाव जारी है। पिछले दिनों कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड हुआ। अब यह 16 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस तक आया है। मुजफ्फरनगर में 16.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। इसके अलावा मेरठ में 17.2 डिग्री, अयोध्या में 17 डिग्री और कानपुर शहर में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। नजीबाबाद में सबसे कम 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।