Khabarwala 24 News New Delhi: Weather कोहरे और ठिठुरन के साथ गलन बढ़ने लगी है। आज 31 दिसंबर की शाम और नए वर्ष 2024 के पहने दिन एक जनवरी की सुबह को मौसम विभाग ने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी दिनों में ठंड का अधिक प्रकोप देखने को मिलेगा।
बढ़ रहा सर्दी का सितम (Weather)
सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है और कोहरे के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। कोहरे ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक को आगोश में ले लिया है। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता भी कम हो रही है। जिस कारण वाहन सड़कों पर रेंगने के लिए को मजबूर हो रहे हैं।
कोहरे का दिल्ली में रेड अलर्ट (Weather)
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और उसके पास के राज्यों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा तापमान में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है। घने कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम हो गई है कि सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया है।
विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। कई जगह विजिबिलिटी जीरो हो गई है। दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार भी पड़ रही है।
दिल्ली का कितना रहेगा तापमान (Weather)
IMD के अनुसार अगले सात दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं पूरे सप्ताह राजधानी में कोहरा बना रहेगा।
यूपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। उधर, घने कोहरे ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ हड्डियां गलाने वाली सर्दियां पड़ रही है। इस बीच आने वाले दिनों में आईएमडी ने बारिश की भी संभावाना व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही रविवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में मौसम ठंडा रहने वाला है। मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में शीत दिन होने की उम्मीद है। उधर, शनिवार को लखनऊ में 2019 के बाद और इस सीजन में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा है।
यहां कोहरे की संभावना
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और हापुड़ में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा होने की उम्मीद है। वहीं प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती में भी कोहरा पड़ने की आसार है।
इसके साथ ही कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में कोहरा पड़ने की उम्मीद है। साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में कोहरा पड़ने के आसार हैं। इसके अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में कोहरा पड़ने की उम्मीद है।
बारिश के साथ हो सकती है नए साल की शुरूआत
नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। एक जनवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके अलावा दो जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद है। ऐसे ही तीन जनवरी को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं स्थान पर बारिश व गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।
कैसी रहेगी देश भर में मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर तथा दक्षिणी केरल और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों और बिहार के कई स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरे की संभावना है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है।