Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तड़के सुबह अच्छी बरसात से गर्मी में राहत तो मिली लेकिन पहली बारिश ने ही सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई। दिल्ली में जगह-जगह इतना पानी भर गया कि आधी-आधी गाड़ियां डूब गईं। नोएडा में भी कहीं दोपहिया वाहन सवार परेशान हैं तो गाड़ियां फंस गई हैं। वहीं बारिश होने से जहां मौसम सुहावना हो गया, वहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।
आईटीओ से सुबह ही लग गया जाम (Weather)
बता दें कि सुबह 6 बजे ही आईटीओ पर जाम लग गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दफ्तर के लिए निकलने वाले लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हमेशा की तरह इस बार भी पहली बरसात में ही मिंटो रोड डूब गया। यहां एक गाड़ी फंसी हुई है। नोएडा के सेक्टर 95 में भी पानी लबालब है, यहां एक बाइक वाला निकलने के लिए मशक्कत करता नजर आया। रात 2.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक सफदरजंग में 148.5 मिमी बारिश दर्ज की गई यानी सिर्फ 3 घंटे में करीब 15 सेमी बारिश दर्ज हुई।
शुरू हुआ बारिश का सिलसिला (Weather)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अब बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, 1 जुलाई तक दिल्ली में इसी तरह बारिश जारी रहेगी। 1 जुलाई के बाद भी दिल्ली में बारिश देखी जाएगी लेकिन इसके साथ आंधी-तूफान की भी उम्मीद है। लेकिन आज यानी शुक्रवार को अच्छी बरसात देखने को मिली। मौसम विभाग ने पहले ही इस बारे में बता दिया था कि दिल्ली में सुबह 2 घंटों तक मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की उम्मीद है। अब यह मौसम आगे भी ऐसा ही रहने वाला है।
तेज हवा चलेंगी (Weather)
पूरे दिल्ली और एनसीआर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवाडी, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड, गुलावठी, स्याना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, खुर्जा, जट्टारी (यूपी) भिवारी (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर सुबह 9 बजे तक भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 20-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में पूरे जोरों के साथ मानसून का एंट्री हो गई है। आज सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत पूर्वी यूपी के भी तमाम हिस्सों में देर रात से बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये सिलसिला अगले सात दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा।
बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में आज बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। प्रदेश में आज शुक्रवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को जहां उमस ने लोगों को पसीना निकाला हुआ था आज बारिश की बौछारों ने मौसम सुहाना कर दिया है।
बारिश का अनुमान (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को यूपी के नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, संभल, रामपुर, बदायूं, पीतीभीत, शाहजहांपुर, बांदा, फ़तेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद और जौनपुर में कई जगहों पर आज बारिश का अनुमान जताया गया है।
बारिश का अलर्ट (Weather)
इसके अलावा आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, फ़र्रुख़ाबाद, ललितपुर, झाँसी, महोबा, जालौन, कानपुर, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, हमीरपुर, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर और संतकबीरनगर में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी।