Tuesday, April 1, 2025

Weather दिल्ली-नोएडा-हापुड़ समेत पूरा NCR स्मॉग की चपेट में, असम से अमृतसर तक धुंध ही धुंध, हेडलाइट्स जलाकर चल रहीं गाड़ियां

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज (बुधवार), 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है। धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी रही तो वहीं हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है। सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ इसके छंटने की उम्मीद है।

तापमान में गिरावट से ठंड का अहसास (Weather)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में अचनानक बदले मौसम और घने कोहरे के पीछे कई पर्यावरणीय कारण और मौसमी गतिविधियां जिम्मेदार हो सकती हैं। दिल्ली-यूपी-पंजाब से लेकर असम तक सुबह-सुबह आसमान में धुंध नजर आ रही है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है।

हरियाणा में भी कोहरे की दस्तक, ट्रेनों की चाल पर भी असर (Weather)

हरियाणा के सोनीपत में घने कोहरे ने वाहनचालकों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ने के साथ सोनीपत से गुजरने वाले ट्रेनों पर भी कोहरे एवं धुंध का असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली-अंबाला और अंबाला-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

वहीं, दिल्ली-NCR का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली-एसीआर का AQI बीते कई दिनों से बहुत खराब और कई जगह गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या स्मॉग? दरअसल, सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या है।

स्मॉग के साथ कोहरे की धुंध (Weather)

आज, 13 नवंबर की बात करें तो सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली में औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 349 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है।वहीं, हल्की ठंड के साथ कोहरा भी छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में स्मॉग के साथ कोहरे की धुंध है।

कोहरे और स्मॉग में क्या अंतर है? (Weather)

कोहरा और स्मॉग दोनों का ही संबंध आसमान में छाने वाले धुंध से है, लेकिन दोनों में काफी अंतर है। हवा में तैरती पानी की बहुत ही महीन बूंदों से फॉग बनता है। लेकिन, स्मॉग धुएं और प्रदूषण का मिश्रण होता है। इसके अलावा कोहरे का रंग सफेद होता है, जबकि स्मॉग हल्का ग्रे या भूरा हो सकता है। मौसम ठंडा होने और आद्रता बढ़ने की वजह से आसमान में कोहरा बढ़ता है, जबकि स्मॉग तापमान गिरने के बाद प्रदूषण के बढ़ने से बनता है।

धुंध के कई कारण (Weather)

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और आसमान में धुंध के कई कारण हैं। जिनमें वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्य, औद्योगिक प्रदूषण और पराली जलाना शामिल है। दिल्ली सरकार और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न उपाय करते हैं। इनमें वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ऑड-इवन स्कीम, निर्माण कार्यों पर रोक और पराली जलाने पर सख्ती शामिल है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)

उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर दिखने लगा है। बुधवार सुबह की शुरुआत आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ हुई। प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला। हालांकि ठंड का बहुत ज्यादा असर नहीं है। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है।

मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान (Weather)

13 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन तराई बेल्ट में घना कोहरा छाया रह सकता है। अभी दिन में धूप और रात में हल्की-फुल्की ठंडक महसूस की जा रही है। फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान अब 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने के आसर हैं।

यहां छाएगा कोहरा (Weather)

बुधवार को लखीमपुर खीरी, दिल्ली-एनसीआर सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती समेत तराई बेल्ट में कोहरा छाने की संभावना है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर,हापुड़, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरा छाने की संभावना हैं। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बलरामपुर, अयोध्या और सिद्धार्थनगर में कोहरा छा सकता है।

बस्ती, अंबेडकर नगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में कोहरा छाने की संभावना है।14,15,16 और 17 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कुछ जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles