Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली में ठंड का प्रकोप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 14 जनवरी के बाद शहर में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई थी। मकर संक्रांति के दिन खिली धूप से तापमान पर असर देखने को मिला था और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। लेकिन 15 जनवरी को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और आज सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई है।
बताया जा रहा है कि नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो गया है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर देखने को मिल रहा है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सुबह की शुरुआत बारिश और हल्के कोहरे के साथ हुई है। आज पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बीच न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री बना रहेगा और अधिकतम तापमान 17 से 18 के बीच रह सकता है। बारिश के बाद शहर का तापमान और गिरने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के लोगों को पूरी जनवरी ठंड की मार झेलनी पड़ेगी। फरवरी की शुरुआत से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है।
कैसा रहेगा एनसीआर क्षेत्रों में मौसम का हाल (Weather)
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग ने इन दोनों शहरों में घने कोहरे के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर का न्यूनतम तापमान क्रमशः 9 और 10 डिग्री रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान क्रमशः 18 और 19 डिग्री रह सकता है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद की बात करें को शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 और 20 डिग्री रह सकता है। यहां मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा अगले पांच दिनों में दिल्ली का मौसम (Weather)
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच दिनों तक दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने 17 और 18 जनवरी को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 19 और 20 जनवरी को मध्यम कोहरा छाए रहेगा। वहीं 21 जनवरी को शहर में राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और मौसम और ठंडा बना रहेगा। इसके अलावा बता दें कि दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की कम संभावना है। फरवरी में मौसम के बदलाव के साथ ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
बर्फीली हवाओं से कांपे यूपीवासी (Weather)
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। बढ़ती ठंड से लोग अब परेशान होने लगे हैं। सुबह-शाम के दौरान हो रही गलन भरी ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। ठंड के कारण खांसी, जुखाम और बुखार के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को ठंड से बचने के लिए अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग ने इस बीच पूरे यूपी में कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
साथ ही गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों समेत यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। बारिश से तापमान के और गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की और मौसमी गतिविधियों के अनुसार, यूपी के लोगों को फरवरी आने से पहले ठंड से राहत मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। आने वाले दिनों में लोगों को ठंड की मार और झेलनी पड़ेगी।
यूपी के इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबाफुले, रामपुर, पीलीभीत, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, सुल्तानपुर और जौनपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट (Weather)
यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, जालौन में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मैनपुरी, इटावा, एटा, फर्रुखाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, महामायानगर, कांशीराम नगर, बदायूं, बुलंदशहर, हापुड़ और संभल में गरज-चमक के साथ बारिश और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है।
पंजाब- हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम? (Weather)
पंजाब में आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। यही हाल 17 जनवरी को भी रहने वाला है। 18 और 19 जनवरी को कई इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। हरियाणा में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहने वाली है। आज घना कोहरा परेशान करेगा तो वहीं कल के लिए ऑरेंज और 18-19 जनवरी को येलो अलर्ट घोषित किया गया है। चंडीगढ़ में आज मध्यम कोहरा रहेगा।
पहाड़ी इलाकों का क्या हाल? (Weather)
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो आज जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहेगा। उत्तराखंड में आज उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है,जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। ऊंची चोटियों पर बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की भी संभावना है। हिमाचल प्रदेश में आज कोल्ड वेव का अलर्ट है। इसके बाद अगले तीन घना कोहरा परेशान करेगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है।