Khabarwala 24 News New Delhi:Weather उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान ने लोगों को परेशान कर दिया। दिल्ली एनसीआर की अगर बात करें तो यहां बीते दो दिनों से दिन के समय तेज गर्मी पड़ रही है। हालांकि रात के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे लोगों को राहत मिल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार एक अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहेगें और तेज हवां चलेंगी। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा रहेगी। वहीं 2 अप्रैल को भी आंशिक तौर पर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल देखने को मिलेंगे। इसके बाद 6 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम (Weather)
मार्च के महीने में यूपी में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। पारा लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है। वहीं रात के पारे में भी बढ़ोत्तरी जारी है। हालांकि मौसम विभाग यह संभावना जता रहा है कि आगामी 2-3 दिनों में तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकता है। 1 अप्रैल को राज्य में तेज हवाओं के चलने की उम्मीद है। इस दौरान हवा की रफ्तार 25-35 किमी प्रतिघंटा की रहने वाली है। आपको बता दें कि पूर्वी यूपी में तेज गर्मी पड़ रही है। जबकि पश्चिमी यूपी में तेज और ठंडी हवाएं रात के वक्त देखने को मिल रही है।
कैसा रहेगा बिहार का मौसम (Weather)
बिहार में भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों के दौरान तापमान में 2-3डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलेगी। इस कारण इलाके में गर्म हवाएं भी चलेंगी। वहीं बिहार के अन्य कई जिलें हैं जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में बारिश भी देखने को मिली है। साथ ही तापमान में अभी और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
ऑरेंज अलर्ट किया जारी (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए रविवार को आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। गुवाहाटी में आईएमडी के स्थानीय मौसम केंद्र (आरएमसी) ने एक विशेष बुलेटिन में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए रविवार के वास्ते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आरएमसी ने कहा कि इस राज्यों में बिजली गरजने, भारी से बहुत भारी बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं बहने का अनुमान है। आरएमसी ने अगले चार दिन के लिए इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।