Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मॉनसून की वापसी के साथ ही गर्मी बढ़ गई है। अभी हफ्तेभर तक गर्मी जारी रहेगी। वहीं दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।
सोमवार को केरल में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के राज्यों असम और मेघालय में भी आज बारिश की संभावना है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली-एनसीआर से मॉनसून की विदाई हो चुकी है। पिछले हफ्तेभर से दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है और लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई है। आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक गर्मी जारी रहेगी। वहीं कल अधिकतम तापमान ३६ डिग्री तक रह सकता है। हालांकि अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से दिल्ली में तापमान घटना शुरू हो जाएगा और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम की लुका-छिपी जारी है। कभी झमाझम बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो जाता है तो कभी तेज धूप निकलने के कारण आम जनता को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ जाता है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को दोपहर के समय तेज बारिश होने से मौसम बहुत हद तक ठीक हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कहीं भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई है।
बारिश की संभावना (Weather)
8 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। क्योंकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि जहां पर भी बारिश होने के आसार हैं वहां छुटपुट ही बारिश होने की उम्मीद है।
पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जरूर जताई गई है। इसी तरह 9 अक्टूबर को भी सिर्फ पूर्वी यूपी में ही कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में बूंदाबांदी होने की संभावना (Weather)
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर भागों में आज मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। वहीं एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आठ नौ अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। इसके अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गयी।
बारिश की इन राज्यों में भी संभावना (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक आज ओडिशा, असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी का कहना है कि दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसी चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो तमिलनाडु से होते हुए गुजर रही है। इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ भी पाकिस्तान और बलूचिस्तान के ऊपर बना हुआ है। पूर्वोत्तर भारत में, असम के ऊपर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
केरल में बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने केरल में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तमिलनाडु में अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु में भी बारिश के आसार हैं। वहीं समूचे पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।