Khabarwala 24 News New Delhi: Weather भारत में मानसून का दौर तेजी से जारी है। भारी बारिश के कारण देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ के हालात पैदा होते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश नहीं हो रही है। बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे साथ ही, कई इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
बारिश ने मुंबई में मचाया हाहाकार (Weather)
देश का मायानगरी मुंबई में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। भारी बारिश होने से कई जगह पानी भर गया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज, मंगलवार को मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में शहर में बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। बीएमसी ने मुंबई के लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. बारिश के कारण मुंबई में आज भी स्कूल बंद रहेंगे।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आगामी दिनों में प्रदेश में कम तीव्रता के साथ फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बरेली में पिछले 24 घंटे के दौरान असाधारण रूप से प्रदेश में सर्वाधिक 460 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पीलीभीत में 170 मिमी और खीरी में 110 मिमी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में बारिश की तीव्रता, क्षेत्रफल और वितरण में कमी होने की उम्मीद है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश (Weather)
मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज जैसे तराई इलाकों समेत देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंद शहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
सैकड़ों गांव बिहार/उत्तराखंड में हुए जलमग्न (Weather)
बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कोसी नदी उफान पर है. कोसी बराज के सभी गेट खोले जाने के बाद 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया। इसके साथ ही उत्तराखंड के भी कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कुमाऊं क्षेत्र में नदियों में बाढ़ आ गई। भारी बारिश के कारण अब तक 367सड़के बंद हैं, जिनमें से 62 सड़कें खोल दी गई हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में भी आज स्कूल बंद रहेंगे।
राजस्थान में भी बारिश (Weather)
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कहीं सुकून भरी बारिश तो कहीं आफत की बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक 9-10 जुलाई को भी मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। इस बारिश के दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की उम्मीद है।