Khabarwala 24News New Delhi: Weather दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से लू चलने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में लोगों को इस बार गर्मी पिछले साल की तुलना में ज्यादा सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (15 अप्रैल) को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी। आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
42 डिग्री का टॉर्चर झेलने के लिए रहें तैयार
आईएमडी ने बताया है कि 15 अप्रैल के बाद लगातार गर्मी बढ़ती ही जाएगी। दो दिन बाद अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। 16 और 17 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे। तापमान भी 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। 18 और 19 को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। दिल्ली में 19 अप्रैल के बाद तापमान में राहत मिलने की पूर्वानुमान है।
तापमान औसत से ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो 17 डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया जो मौसम के हिसाब से सामान्य है। बता दें कि बीते सप्ताह धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
यूपी में प्रचंड गर्मी
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। प्रदेश में दो दिनों के लिए मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान बारिश और तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं जताई गई है। वहीं तापमान की बात करे तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है। आपको बता दें कि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जो हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
यूपी में अगले 5 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान दिन चढ़ने के साथ धूप की तीखी किरणें लोगों को सताएगी। मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर नगर में ताप सूचकांक 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
यूपी के इन जनपदों में मौसम का हाल
इसके साथ ही बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में ताप सूचकांक 50-60 डिग्री सेल्सियसके बीच रह सकता है। वहीं बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है।
17 अप्रैल से फिर शुरू होगी बारिश का सिलसिला
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और मैनपुरी में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार 17 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। 18, 19 और 20 अप्रैल को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है।
आज इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़, कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों मं भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने एवं तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने और अनेक भागों में ऊष्ण लहर व कहीं-कहीं तीव्र ऊष्ण लहर चलने की प्रबल संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 15 से 18अप्रैल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं ऊष्ण लहर चलने की प्रबल संभावना है।
गुजरात में 43 डिग्री पार पहुंचा पारा
गुजरात में आज भी गर्मी का कहर जारी रहने वाला है। प्रदेश के कांडला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। यह देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है। वहीं गांधीनगर और अहमदाबाद में भी लोग गर्मी से हैरान-परेशान हैं।