Khabarwala 24 News New Delhi: Weather फरवरी के आखिरी दिन चल रहे हैं और मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी कहीं ठंड रफ्तार पकड़ने लगती है तो कहीं गर्मी बढ़ने लगती है। बारिश और बर्फबारी का हाल भी कुछ ऐसा ही है। आज यानी 21 फरवरी को भी मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश-बर्फबारी तो कुछ राज्यों में ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश रिकार्ड की गई। बादलों की आवाजाही के साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी गिर गया। ठंडी हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी। जिस वजह से लोगों को जाते-जाते सर्दी ने एक बार फिर ठंड का एहसास दिला दिया, लेकिन इस पूरे सर्दी के सीजन की यह आखिरी ठंड थी। क्योंकि अब 29 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। तेज धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान फरवरी के अंत तक 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। यानी 29 फ़रवरी से 1 मार्च तक पूरे दिल्ली एनसीआर में गर्मी दस्तक दे देगी।
यूपी में धमाधम गिरे ओले Weather()
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं तेजी से बढ़ा पश्चिमी विक्षोभ वेस्ट यूपी तक आते हुए कमजोर पड़ गया। इस कारण गुरुवार सुबह बूंदाबांदी हुई। यूपी के कई इलाकों में ओले गिरे। गुरुवार देर रात मेरठ-बागपत, हापुड़ समेत कई जिलों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर, पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. उसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 21 से 26 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है।
यूपी में बारिश ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड (Weather)
गुरुवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थीं। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही मौसम बिगड़ने की संभावना जारी कर रखी थी। गुरुवार रात करीब नौ बजे मौसम खराब हो गया। यूपी के मेरठ- बागपत में दिन भर चल रही तेज हवाएं ठंडी हो गई और क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी। बागपत के छपरौली कस्बे समेत कई गांवों में करीब 15 मिनट तक ओले पड़े। इससे छपरौली कस्बे की सड़कों पर ओलावृष्टि से बर्फ से सफेद चादर जम गई।पश्चिमी यूपी में कई जगह पर ओले गिरने और बारिश होने से ठंडक में इजाफा हो गया।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम (Weather)
आज मौसम शुष्क रह सकता है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरा छाया रह सकता है।यूपी में कोहरा छाने का सिलसिला जारी रहने वाला है। कई जिलों में छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही अगले एक हफ्ते के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाया रह सकता है।
यूपी में यहां होगी बारिश (Weather)
आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। गाजियाबाद, नोएडा,बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, झांसी,कानपुर, जौनपुर, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में सूरज लुकाछिपी करेगा। हालांकि, दिन में धूप निकलने से ठंड का असर बहुत कम हो चला है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में शुक्रवार को कहीं-कहीं सुबह या देर रात के समय हल्का या छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है। 22, 23 और 24 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। माना जा रहा है कि इस दौरान कहीं-कहीं तेज धूप की किरणें लोगों को परेशान कर सकती हैं। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान यूपी के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान गरज चमक की आवाज भी सुनाई दी।
यूपी में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम (Weather)
इसी तरह 22, 23 और 24 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही इस अवधि में कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के संभावना है। 25 और 26 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही कोहरा छाने की संभावना है। इस तरह प्रदेश में इस हफ्ते कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। ना ही कहीं कड़ाके की सर्द को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कोहरा छाने का सिलसिला जारी रहने वाला है।
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
उत्तरी हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है।