Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर का तापमान बढ़ने वाला है। लोगों को गर्मी सताने वाली है। मौसम विभाग ने रविवार से 26 मार्च तक दिल्ली के तापमान में लगातार इजाफा होने की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है।
आंशिक बादल छाए रहेंगे (Weather)
वहीं 25 व 26 मार्च को भी मौसम साफ बना रहेगा। अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री तक रह सकता है। 27 और 28 मार्च को आंशिक बादल छाए रहेंगे। तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती हैं। अधिकतम तापमान 34 से 37 और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रह सकता है।
यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम (Weather)
यूपी में अब बारिश का सिलसिला थम गया है। तेज हवाओ और बारिश के बाद अब यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में पहुंच गए हैं। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक यूपी में अगले पांच दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं दिखाई देगा। हालांकि 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। उसके 48 घंटे के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में (Weather)
आईएमडी के मुताबिक रविवार को यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे। ऐसे में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कानपुर, रायबरेली और अयोध्या समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तीखी धूप लोगों को परेशान करेगी। 24, 25 और 26 मार्च को भी मौसम यूं ही बना रहेगा।
24 घंटे बाद एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 24 मार्च को हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान यूपी में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में २ से ४ डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है।
प्रयागराज सबसे गर्म जिला (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कानपुर में सबसे कम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यूपी में कहां कहां बारिश के आसार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, आज झांसी, कानपुर नगर, उन्नाव, जालौन, हमीरपुर,फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या,अंबेडकरनगर, बस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाज़ीपुर,संत रविदास नगर, वाराणसी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बंगाल में बारिश की संभावना (Weather)
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की आशंका है।
उत्तराखंड में कुछ हिस्सों में बरसेंगे बादल (Weather)
उत्तराखंड की ज्यादातर क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिससे तापमान सामान्य बना है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश झूलसाने लगी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। हल्की बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। इससे सुबह और शाम के समय ठिठुरन बरकरार है। आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
यहां होगी बारिश (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, के कुछ हिस्सों, दार्जिलिंग, सिक्किम के कुछ संभाग में बारिश की संभावना है। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर आदि में आज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।