Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर से मॉनसून जल्द विदा होने वाला है। जिसका असर कई राज्यों में दिखने लगा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से धूप निकल रही है। जिसकी वजह से इन सभी राज्यों का पारा काफी हाई हो गया है।
इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी धूप खिलने का पूर्वानुमान जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी इस स्थिति में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
दिल्लीवालों को कुछ दिनों तक गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। आज भी दिल्ली में दिन की शुरुआत धूप के साथ होगी। अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, शनिवार से आसमान में बादल छा सकते हैं, लेकिन बरसात नहीं होगी।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के पहले हफ्ते में कहीं भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान छुटपुट बारिश और बौछारें पड़ने के आसार जरूर है। वहीं प्रदेश में बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से मौसम में हल्की-हल्की ठंडक जरूर आ गई है।
लेकिन अब फिर बारिश का सिलसिला थमने के कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। जिसके कारण अब फिर से प्रदेश में ठीकठाक गर्मी पड़ने लगी है।
यूपी में बारिश की संभावना (Weather)
3 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन कहीं पर भी भारी या बहुत भारी बारिश होने के आसार नहीं है। मौसम विभाग की माने तो इस गुरुवार को पूर्वी यूपी में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार है। वहीं गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है। 4 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।
यूपी में कैसा रहेगा आगामी दिनों में मौसम (Weather)
आने वाले दिन कैसे रहेंगे?
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। 4 अक्टूबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कोई चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह 5 और 6 अक्टूबर को पश्चिमी-पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
कैसे रहेगा बिहार का मौसम (Weather)
बिहार में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसा कह सकते हैं कि यूपी-बिहार में मॉनसून विदाई से पहले खूब बरस रहा है। हालांकि बारिश होने से दोनों ही राज्यों के जिलों के तापमान में कमी आई है। जिसकी वजह से वहां पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
राजस्थान में बारिश पड़ी कमजोर (Weather)
राजस्थान से भी एक दो दिन में मॉनसून विदाई ले लेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह राज्य से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। अब राज्य में बारिश होने की संभावना नहीं है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
बीते दिन पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। वहीं स्काईमेट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और लक्षद्वीप में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।