Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश की राजधानी दिल्ली समेत अधिकतर राज्यों से मॉनसून विदा हो गया है। हालांकि, कुछ राज्यों में अभी भी बारिश देखी जा रही है। वहीं कुछ राज्यों गर्मी का सितम झेल रहे हैं, जिसमें दिल्ली भी शामिल है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आज, 7 अक्टूबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में इस बार जमकर बरसात हुई। हालांकि, बारिश के बाद अब खूब उमस भी हो रही है। यहां अधिकतम तापमान अभी बढ़ा हुआ चल रहा है, जिसके चलते दोपहर के वक्त गर्मी का सितम जारी है। जबकि सुबह के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। आज भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। अगले कुछ दिन यहां ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट (Weather)
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अभी बिजली गिरने, आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, हालांकि, अधिकर जिलों में गर्मी का कहर जारी है। यहां के लोगों को भी उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां दो दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।
बारिश के इन जिलों में आसार (Weather)
मौसम विभाग ने लखनऊ, वाराणसी, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, अम्बेडकरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, कासगंज, एटा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद,हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
बारिश का इन राज्यों में अलर्ट (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और, झारखंड में हल्की बारिश संभव है।