Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के कई राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, उत्तर भारत के कुछ राज्य अभी भी चिलचिलाती गर्मी और लू की चपेट में हैं। इस भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है।
सभी यहीं दुआ कर रहे हैं कि इंद्र देवता जल्द झमाझम बारिश कर दें, ताकि गर्मी से राहत मिल सके। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 16 जून तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और झारखंड के कुछ हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है। वहीं, 13 जून को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में हीटवेव का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने 18 जून तक दिल्ली में लू की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तीखी धूप सताएगी और दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को फ़िलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही हैं। इसकी वजह मॉनसून में देरी है। मौसम विभाग ने पहले 18 जून तक उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री का अनुमान लगाया था। लेकिन तजा अपडेट यह है कि अब इसमें एक हफ्ते की देरी हो सकती है। मॉनसून यूपी में 25 जून तक दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून पश्चिम बंगाल में अटका हुआ है। हालांकि टर्फ लाइन अरब सागर की ओर से आगे बढ़ रही है।
लखनऊ में 25 जून तक मानसून एंट्री संभव (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून को पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पहुंचा मॉनसून वहां से आगे नहीं बढ़ पाया है। हवा में दबाव न होने की वजह से वहीं स्थिर बना हुआ है। अगर मॉनसून वहां से आगे बढ़ता है तो फिर बिहार झारखण्ड के रास्ते वाराणसी होते हुए यूपी में प्रवेश कर सकता है। हालांकि, अरब सागर से टर्फ लाइन आगे बढ़ रही है। जिसकी वजह से महराष्ट्र के रास्ते मॉनसून मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मध्य प्रदेश के रास्ते मॉनसून पूर्वी यूपी में 20 जून तक प्रवेश कर सकता है। और फिर लखनऊ में 25 जून तक पहुंचने की संभावना है।
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में 25 जून तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच राजधानीवासी को अगले पांच दिनों तक गर्मी से कोई निजात मिलती नहीं दिख रहगी है। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। आलम यह था कि लोग गर्मी से बिलबिलाते नजर आए।
देश का कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। वहीं, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
इसके अलावा दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।