Khabarwala 24 News New Delhi: Weather जुलाई का महीना खत्म होने को है और देश के कई हिस्से अभी भी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं और कई राज्य बारिश से बेहाल हैं। आज यानी 30 जुलाई को देश के बड़े हिस्से में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि कुछ ही राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं, आज के मौसम पर पूरा अपडेट क्या है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। 31 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई से एक अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 से 4 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी में गर्मी से कब मिलेगी राहत (Weather)
राजधानी लखनऊ के लोगों को मंगलवार से गर्मी से राहत के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के साथ ही बारिश के भी आसार हैं। वहीं प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। इस बीच जुलाई में रात का तापमान भी तीन डिग्री तक रहने से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार बीते तीन सालों का आंकड़ों के अनुसार रात का पारा काफी चढ़ा है। इस बार जुलाई में तापमान 30 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के पैटर्न में बदलाव का असर तापमान पर पड़ रहा है।
अगले दो दिनों तक हिमाचल में तेज बारिश (Weather)
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई और दो अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले चार-पांच दिन में मॉनसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है और तेज वर्षा होगी। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश का दौर रहेगा जारी (Weather)
मॉनसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य में प्रतापगढ़ के अरनोद में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते 11 बांधों के कुछ गेट आंशिक रूप से खोलने पड़े। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धवले ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सात जिलों- बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
भारी बारिश के इन इलाकों में आसार (Weather)
मौसम विभाग ने आज देश के कुछ हिस्सों में बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, कर्नाटक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप में देखा जा सकता है कि देश के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कुछ हिस्सों को तेज बारिश के अलर्ट के साथ ऑरेंज रंग में दिखाया गया है।
किन किन राज्यों में बरसेंगे मेघ (Weather)
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।