Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में मौसम करवट बदलने वाला है। एक फरवरी और 3 फरवरी को 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं। इनके असर से देश के 20 से ज्यादा राज्यों में मौसम खराब रहेगा। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी होने के आसार हैं। घना कोहरा छाने की भी संभावना है। 5 फरवरी तक दोनों पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। उत्तर-पश्चिमी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में मौसम का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।
दिल्ली-NCR में ताजा मौसम कैसा? (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में आज से मौसम करवट बदल सकता है। आज, कल और परसो बारिश होने के आसार हैं। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बीते दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.7 और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। आज 31 जनवरी की सुबह दिल्ली-NCR में कोहरा छाया है। अधिकतम तापमान 22.19 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में 31 प्रतिशत नमी है और हवा की स्पीड 31 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यूपी में मौसम की फिर बदली चाल, कभी गर्मी तो कभी ठंड (Weather)
उत्तर भारत के साथ पूरे यूपी के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां भी दोपहर के समय गर्मी महसूस की जा रही है। आने वाले दिनों में भी यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है। आज साल के पहले महीने का आखिरी दिन है और फरवरी महीने की शुरुआत होने वाली है। इस बीच मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि फरवरी में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे, जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने 40 से अधिक जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट (Weather)
यूपी के बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, खीरी, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ और बलिया में मौसम विभाग ने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट (Weather)
यूपी के 21 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ मौसम विभाग ने यूपी के २६ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापनगर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, जौनपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, सीतापुर, हरदोई, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, संभल, बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
फरवरी में होगी बारिश (Weather)
मौसम विभाग ने लगातार मौसमी गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है। स्थिति को देखते हुए विभाग ने बताया कि 3 फरवरी से 5 फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की जाएगी। कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी तो वहीं कहीं-कहीं बूंदाबांदी की दौर देखने को मिलेगा।
इन राज्यों में बारिश की संभावना (Weather)
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 7 राज्यों में कोहरा छा सकता है। देशभर में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है। 1 फरवरी को उत्तर भारत, पश्चिम में राजस्थान-गुजरात समेत पूर्व में बंगाल-ओडिशा में मौसम सामान्य रह सकता है, लेकिन दक्षिण में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश हो सकती है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में कोहरा रहेगा।
देश में ताजा मौसमी परिस्थितियां (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी अफगानिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। 2 ताजा पश्चिमी विक्षोभ 1 से 3 फरवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। पूर्वोत्तर असम में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम सामान्य और शुष्क बना रहेगा। सुबह शाम हल्का कोहरा छा सकता है। दिनभर सर्द हवाएं चल सकती हैं।
इन राज्यों में बारिश होने की चेतावनी (Weather)
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश में भी एक फरवरी मौसम बदल जाएगा। शनिवार से बादल छाने के आसार हैं। ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। ५ फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में ३ से ५ फरवरी के बीच बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर असम, नागालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और इन राज्यों के शहरों माहे, यनम, कराईकल, रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
4 तटीय जिलों में तूफान का अलर्ट (Weather)
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के 4 तटीय जिलों तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी अगले 2 दिन तूफान आने और भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। साथ ही इन जिलों के लोगों को अचानक मौसम बदलने पर सतर्क रहने और आंधी-तूफान, भारी बारिश के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।