Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में बारिश ना होने के चलते एक बार फिर उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। दिनभर तेज धूप निकलने की वजह से लोगों का पसीना निकल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बादल छाए रहेंगे (Weather)
बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसके बाद 3 व 4 सितंबर को बारिश फिर हल्की पड़ जाएगी। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है। बादल छाए रहेंगे। 5 सितंबर को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन बादल छाए रहेंगे।
यूपी का कैसा रहेगा मौतम (Weather)
यूपी में मौसम का यूटर्न 2 सितंबर यानी सोमवार से देखने को मिलेगा। आज से प्रदेश में बारिश का दायरा बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठीकठाक बारिश होने की उम्मीद है। वहीं रविवार को राजधानी लखनऊ, बरेली, झांसी, सुल्तानपुर, गोरखपुर आदि जगहों पर झमाझम बारिश होते देखने को मिली है। इससे लंबे समय से बढ़ी उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
आईएमडी ने अगले 24 घंटों में यूपी के 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। 2 अगस्त को प्रदेश में बारिश का दायरा बढ़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की तुलना में कम जगहों पर बारिश होने के आसार हैं।
बारिश का इन जिलों में अलर्ट (Weather)
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, झांसी, ललितपुर में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. लखनऊ में अगले कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मॉनसून एक बार फिर से हुआ सक्रिय (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर से मॉनसून एक्टिव होने जा रहा है। धीरे- धीरे बारिश का सिलसिला बढ़ने के आसार है। मॉनसून ट्रफ के दक्षिण से अपने सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के संकेत हैं, इसकी वजह से अगले कुछ दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।रविवार को मुताबिक राजधानी लखनऊ में 4.2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। जबकि बरेली में 8.2 मिमी, झांसी में 8 मिमी , गोरखपुर में 3.7 मिमी, सुल्तानपुर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज हुई।
भारी बारिश की 6 सितंबर तक चेतावनी (Weather)
इसी तरह 3 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर ही बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
मेरठ और प्रयागराज में सर्वाधिक डिग्री तापमान (Weather)
रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रयागराज व मेरठ में सर्वाधिक 36.5डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं कानपुर व आगरा में 36.2 डिग्री और सुल्तानपुर, उरई व सुल्तानपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस तो मेरठ में 25 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मॉनसून ने हरियाणा में फिर पकड़ी रफ्तार (Weather)
हरियाणा में मॉनसून की गतिविधियां एक-दो दिन थमने के बाद फिर से बढ़ने की संभावना है। हरियाणा में सोमवार से मौसम फिर से बदलेगा और मॉनसूनी हवाएं फिर एक्टिव होने से 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं।
मुंबई में बारिश (Weather)
मुंबई में सोमवार को बारिश की संभावना है। हालांकि यह बारिश केवल दो दिनों के लिए ही होगी। उमस भरी गर्मी से मुंबईकरों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होगी, लेकिन इसके बाद मॉनसून सुस्त पड़ जाएगा। फिलहाल मुंबई उपनगर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
देश के कई हिस्सों में मानसून की तेज बारिश (Weather)
देश के कई हिस्सों में इस वक्त मानसून की तेज बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज यानी 2 सितंबर को महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने विदर्भ में 12 सेमी. से लेकर 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र के विदर्भ में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और मराठवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (करीब १२ सेमी.) होने की संभावना जताई है। इन इलाकों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारिश बारिश की उम्मीद (Weather)
आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (7 सेमी.) हो सकती है। बिहार में आज मौसम आमतौर पर साफ रहने की उम्मीद है।