Saturday, February 22, 2025

Weather दिल्ली में तीन दिन तक झमाझम बारिश, हिमाचल से राजस्थान तक IMD का आया ये अलर्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर और पूर्वी भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है। कई राज्य अगस्त महीने में औसत बारिश का आंकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन बरसात अभी जारी रहने वाली है। दिल्ली-यूपी समेत हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में मॉनसूनी बरसात जारी रहने वाली है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते मॉनसूनी बारिश से कोई राहत की उम्मीद नहीं जताई है। चलिए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

दिल्ली में 3 दिन तक येलो अलर्ट (Weather)

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने सावधान रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन दिनों में स्थिति खराब होने की संभावना जताई गई है। यानी दिल्ली में एक बार फिर जलभराव की स्थिति के साथ यातायात प्रभावित हो सकता है। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

यूपी में यहां हो सकती है बारिश (Weather)

IMD के अनुमान के अनुसार, बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी और ललितपुर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) सहित आसपास के जनपदों में भारी बरसात की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

क्यों हो रही अगस्त में ज्यादा बारिश? (Weather)

आपको बता दें कि अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश होने का मुख्य कारण मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता है। दरअसल, इस समय मॉनसून अपने चरम पर होता है, जिससे भारी बारिश होती है। इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाएं भी बारिश को बढ़ाने में सहायक होती हैं। जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न भी इस समय बारिश की तीव्रता को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में अचानक से भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकते हैं।

बारिश की इन राज्यों में उम्मीद (Weather)

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज (14 अगस्त) हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय तमिलनाडु, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की उम्मीद है।

राजस्थान में बारिश के आसार (Weather)

राजस्थान में लगातार तीसरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा और आज, चौथे दिन भी बारिश के आसार जताए गए हैं। राज्य में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे 22 लोगों की मौत हो गई। कुछ हिस्सों, खासकर पूर्वी राजस्थान में मंगलवार को भारी बारिश हुई, लेकिन कहीं से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच, बुधवार को भरतपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

हिमाचल में 213 सड़कें हुई बंद (Weather)

इसके अलावा, बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश में 213 सड़कें बंद हैं और स्थानीय मौसम कार्यालय ने 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अधिक भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles