Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश से राहत मिली थी। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से शहर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में कमी आई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। बीते दिनों दिल्ली में जारी रेड अलर्ट अब येलो में बदल गया है। मौसम विभाग ने मौसमी गतिविधियों को देखते हुए शुक्रवार यानी आज दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम हुआ सुहावना (Weather)
राजधानी के कई हिस्सों में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई तो वहीं कई हिस्सों में बारिश की बौछार पड़ी। सुबह की शुरुआत बारिश के साथ होने से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली के साथ एनसीआर क्षेत्रों में भी आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में कमी आएगी, जिससे मौसम कूल-कूल बना रहेगा।
बारिश का येलो अलर्ट जारी (Weather)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ शहर में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद से दिल्ली में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखी गई। गुरुवार को बारिश के बाद से सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में 100 एमएम की बारिश दर्ज की गई।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार और रविवार को हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की उम्मीद है। रविवार के बाद अगले हफ्ते की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी। विभाग ने बताया की मंगलवार से फिर मौसम मेहरबान होना शुरू होगा और गुरुवार तक तेज बारिश होने की संभावना है। अगले सात दिनों तक दिल्ली का मौसम सुहावना बना रहेगा।
नोएडा-गाजियाबाद में बारिश (Weather)
मौसम विभाग ने नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज दोनों शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवाएं भी चल सकती है। हवाओं के बीच बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने ४ अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है। नोएडा और गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान क्रमश 34 और 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
फरीदाबाद और गुरुग्राम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शहर में भारी बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और शहर के तापमान में कमी आएगी। गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 और 25 डिग्री रह सकता है।
इन जनपदों में बारिश होने की संभावना (Weather)
उन्होंने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है.
बिजली गिरने के आसार (Weather)
इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर और अमरोहा में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और रायबरेली में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है.
तापमान में आई कमी (Weather)
यूपी के जनपद सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसान तीन अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में हुई बारिश की वजह से यूपी के तापमान में कमी आई है।