Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने आज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन तेज हवाओं और बारिश का तापमान पर असर देखने को मिलेगा। उत्तर भारत के बदलते इस मौसम की वजह पहाड़ों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। उत्तर भारत के राज्यों के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने बीते दिनों ही दिल्ली में 19 फरवरी की रात और 20 फरवरी के दिन बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में देर रात बारिश दर्ज की गई। उसके बाद सुबह की शुरुआत भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के साथ हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोपहर के समय धूप निकलने की संभावना जताई गई है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश से तापमान पर अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा। आज दिल्ली में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
एनसीआर में मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान फरीदाबाद और गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान क्रमशः 11 और 13 डिग्री, वहीं अधिकतम तापमान 23 और 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक से दो दिनों तक इन शहरों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
यूपी में बदला मौसम का मिजाज (Weather)
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है। एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के मौसम में कई बदलाव देखे जा रहे हैं। यूपी के दोनों हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। यहां आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि इस बीच नोएडा और गाजियाबाद में सुबह की शुरुआत ही बूंदाबांदी के साथ हुई है। इन दोनों शहरों के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। दिन होते-होते प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है।
यूपी में मौसम का हाल (Weather)
बीते दिनों चुभने वाली धूप और गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है। क्योंकि यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और हल्की ठंडक बनी रहेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में करीब 33 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। यहां आज हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बाराबंकी, शामली, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
21 फरवरी तक हो सकती है बारिश (Weather)
आईएमडी की मानें तो अब यूपी का मौसम 21 फरवरी तक ऐसे ही बना रह सकता है। इस दौरान कई इलाकों में बारिश हो सकती है, वहीं कई इलाकों में मौसम एक दम साफ बना रहेगा। बारिश से तापमान में कमी आने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में फिर निकलेगी रजाई (Weather)
एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में 20 और 21 फरवरी को मौसम बदला नजर आएगा। 20 फरवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
मौसम बदला नजर आएगा (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी दो दिनों 20 फरवरी और 21 फरवरी में मौसम बदला नजर आएगा। 2800 मीटर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं 21 फरवरी को उत्तराखंड के सीमांत जिलों में हल्की बारिश होगी। हालांकि इस दिन राज्य के ज्यादातर जगहों में मौसम साफ रहेगा। स्थानीय लोगों को भी आस है कि बारिश के चलते फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे इन इलाकों में पर्यटकों की चहलकदमी फिर से बढ़ेगी। देहरादून जिले में ओलावृष्टि और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
बिहार में मौसम का हाल (Weather)
बिहार के सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, मुंगेर, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, भागलपुर, लखीसराय, शेखपुर, जमुई, नवादा और गया समेत कई इलाकों में २३ फरवरी से बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान में बरसेंगे बादल (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राजस्थान के नागौर, सीकर, झुंझुनू, सीकर और जयपुर में ऑरेंज अलर्ट और श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, करौली, अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।