Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मथुरा और वृंदावन से लेकर देशभर में जन्माष्टमी को लेकर धूम है और आज (26 अगस्त) हर्षोल्लास से कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारी है।
इस बीच जन्माष्टमी के मौके भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है और कुछ राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है और हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
इन राज्यों में जन्माष्टमी पर हो सकती है भारी बारिश (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है और अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने मुंबई में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा गुजरात में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों में अत्याधिक बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह भी दी गई है। राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा दिल्ली में आज मौसम का मिजाज? (Weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विभाग ने राजधानी में दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक 26 अगस्त यानी सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यूपी के इन जनपदों में भारी बारिश की आशंका (Weather)
लखनऊ मौसम केंद्र अनुसार सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। साथ ही रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, संत रविदास नगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, अगले ५ दिनों के दौरान सूबे के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है. बता दें कि आईएमडी ने ललितपुर, महोबा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, मिर्जापुर, वारामसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर और कानपुर देहात में 26 अगस्त से 27 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी में 31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम? (Weather)
वहीं 27 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसी तरह 27 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 30 और 31 अगस्त को दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं।
तीन दिन ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, ओडिशा के कई हिस्सों में अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, क्योंकि झारखंड के ऊपर बना कम दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी के अनुमान को देखते हुए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को सतर्क किया है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अगस्त तक ओडिशा के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। उसने रविवार को मयूरभंज, क्योंझर, अंगुल, ढेनकनाल, कटक, जगतसिंहपुर, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान में बारिश का अनुमान (Weather)
मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार 27 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की प्रबल संभावना है। राजस्थान के जालोर में शनिवार और रविवार को हुई भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में पांच श्रद्धालु बह गए, जिनमें से तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य की तलाश जारी है।
इस दौरान उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जालोर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश दौसा में 144.0 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के जालोर के रानीवाड़ा में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई।