Khabarwala 24 News New Delhi: Weather बारिश का कहर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 राज्यों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अगले तीन-चार दिनों तक उमस के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में 3-4 दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
भारी बारिश का अलर्ट (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लक्ष्यद्वीप में बहुत भारी बारिश, जबकि जम्मू और चंडीगढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई है।
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल (Weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे शहर में आर्द्रता का स्तर 87 फीसदी था, जिस वजह लोगों को उसम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन-चार दिल मौसम का रुख इसी तरह रह सकता है। हालांकि, इस बीच हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है और इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मेघ जमकर बरस रहे हैं. बारिश के कारण प्रयागराज में गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कहीं-कहीं पर लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। आसमान में बादल तो दिखते हैं पर बूंदें नहीं बरस रही, जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। पिछले दिनों लगातार बारिश होने के बाद भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। जहां बारिश हो रही है वहां उमस बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।
उमस के साथ बारिश (Weather)
मंगलवार को यूपी के अधिकांश इलाकों में उसम जैसी स्थिति के बीच बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार को दिन में बादलों के बीच से धूप निकलने की उम्मीद है। इससे तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राजधानी लखनऊ में भी मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए हैं। सुबह बारिश होगी और दिन में धूप निकलेगा। बारिश के कारण दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
भारी बारिश का अलर्ट (Weather)
इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बस्ती, गोंडा, लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक बारिश का सिलसिला नहीं रुकने वाला है। मंगलवार को कौशांबी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, गोंडा , संतरविदास नगर, जौनपुर और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली में भी भारी बारिश हो सकती है। मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से है।
राजस्थान में बारिश का दौर जारी (Weather)
राजस्थान में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है, जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक 58 मिलीमीटर बारिश नाथद्वारा में दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 47 मिमी, भीलवाड़ा के सहाड़ा में 35 मिमी, सवाई माधोपुर में 30 मिमी और बूंदी नैनवा में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई।