Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मॉनसून की रफ्तार इस बार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला कई दिनों से जारी है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसमें राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य शामिल हैं। कहीं झमाझम बारिश का दौर चल रहा है तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज (7 सितंबर) को भी कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
भारी बारिश का इन राज्यों में अलर्ट (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में तो आज बादल बरसने ही वाले हैं लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में आज बहुत भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली की बात करें तो आईएमडी ने शनिवार को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। शहर में येलो अलर्ट जारी है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मानसून के आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है।
इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश और 10 से अधिक जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से शहर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। मौसम विभाग ने की मानें तो यूपी में आने वाले दो दिनों में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। इसके बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा और झमाझम बारिश होगी।
यूपी के इन जिलों में जमकर होगी बारिश (Weather)
यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, मेरठ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश होने से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, हाथरस, एटा और फिरोजाबाद शामिल हैं। हल्की बारिश के साथ यहां ४० किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं। बारिश और हवाओं से शहर के तापमान में कमी आएगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
कैसा रहेगा अगले दो दिन मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग ने 8 और 9 सितंबर को बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। लेकिन हल्की बारिश की संभावना जरूर जताई जा रही है। 9 सितंबर के बाद 10 सितंबर से प्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू होगा और गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र और चंदौली में भारी बारिश होगी। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश (Weather)
बता दें कि येलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति को इशारा करता है और संभावना है कि ये स्थितियां खराब हो सकती हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
झमाझम होगी बरसात (Weather)
जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम, नागालैंड और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है।