Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राजधानी दिल्ली में कई दिनों से अच्छी बारिश न होने के कारण तापमान चार डिग्री बढ़ गया है। इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में 29 जून के बाद से ठीक-ठाक बारिश नहीं हुई है। कई इलाकों में बीच-बीच में बूंदाबांदी तो हुई लेकिन वो बारिश नहीं हुई जिससे लोगों को राहत मिल सकें। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 से 13 जुलाई तक बारिश देखने को मिल सकती है।
जानिए कैसा रहा रविवार के दिन मौसम (Weather)
रविवार को ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय हल्के बादल छाए हुए थे। लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ ही तेज धूप निकल आई। जिसके चलते तापमान में इजाफा भी देखने को मिला। रविवार के दिन अधिकतम तापमान की बात करें तो रविवार को 35.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
13 जुलाई तक बारिश का अनुमान (Weather)
वहीं दिल्ली में आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बरसात होने की उम्मीद है। वहीं आज सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
आज का मौसम दिल्ली के लोगों के लिए खुशनुमा रहेगा। मौसम विभाग की अनुमान जताया है कि 9 जुलाई से 13 जुलाई तक बारिश होने की अधिक उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहने की वजह से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं दिल्ली में 28 और 29 जून के बाद से ही आसमान में बादल छाए तो हुए हैं लेकिन तेज बारिश नहीं हुई है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई। आगामी दिनों में भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज भी कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 8 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इसके साथ ही कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार हैं। इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की उम्मीद है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश का अलर्ट (Weather)
यूपी में इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है। 9 जुलाई को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कहीं- कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है। वहीं 10 और 11 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि 12 जुलाई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि 24 घंटे में बस्ती में सर्वाधिक 280 मिमी। तो वहीं बलरामपुर, मनकापुर और गोरखपुर में 210 मिमी बारिश दर्ज की गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आज से अगले दो तीन दिनों वर्षा की तीव्रता में कमी आएगी। इसके बाद मानसूनी बारिश दोबारा रफ्तार पकड़ेगी।
इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी (Weather)
मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, संभल, बदायूं एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
पहाड़ी राज्यों पर क्या है मौसम का हाल (Weather)
पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11 जलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। आज की बात करें तो उत्तराखंड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। उत्तराखंड के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं 9 से 11 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ ऐसा ही मौसम ११ जुलाई तक रहने वाला है। गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद है।