Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के बड़े हिस्से में आज 21 मार्च को जमकर बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और आंधी-तूफान भी देखा जा सकता है। वहीं, जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म होने के करीब जा रहा है, वैसे-वैसे कई हिस्सों में तापमान भी बढ़ रहा है। चलिए जानते हैं, आज के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सतही हवाएं (गति 10-20 किमी प्रति घंटा) कभी-कभी 30 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सतही हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। इसके बाद रात के समय उत्तर-पूर्व दिशा से आने वाली हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार (Weather)
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार शुक्रवार (21 मार्च) को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी, लेकिन अगले सप्ताह से भीषण गर्मी शुरू होने की संभावना है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी यही मौसम रहने की उम्मीद है।
यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट, 29 जिलों में होगी बारिश (Weather)
यूपी के कुछ जिलों में गुरुवार से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार तक बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च को पूर्वी यूपी के 32 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज चमक क साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है। अनुमान है इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना (Weather)
आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को यूपी के लखनऊ, कानपुर, अमेठी, अयोध्या, रायबरेली, बांदा, झांसी, फतेहपुर, हमीरपुर, उन्नाव, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, गोरखपुर और कुशीनगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।
यूपी में 22 तक बारिश की संभावना (Weather)
वहीं, 22 मार्च को यूपी के पूर्वी हिस्से में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही भी रहेगी और कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। इसके बाद 23 और 24 मार्च को यूपी में मौसम साफ रहेगा।
24 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक यूपी के आसमान में बादलों की आवाजाही दिखेगी। उसके बाद फिर 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
यूपी का बांदा जनपद रहा सबसे गर्म जिला (Weather)
मौसम विभा के अनुसार गुरुवार को यूपी का सबसे गर्म जिला बांदा रहा। यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो बुधवार की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं, बहराइच में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बिहार, पश्चिम-बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और नार्थ ईस्ट के राज्यों व कर्नाटक में भी हल्की बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना (Weather)
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी, स्काईमेट की बात करें तो आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज हवाओं की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण तमिलनाडु, केरल, दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तर तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
बिहार में अगले दो दिन येलो अलर्ट जारी (Weather)
बिहार के कई जिलों में 21 और 22 मार्च को बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, भभुआ और रोहतास जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी।
जम्मू-कश्मीर में होगी बर्फबारी (Weather)
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। श्रीनगर और आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य बना रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर तापमान शून्य डिग्री से नीचे जा सकता है। अगले 24 घंटों में हल्की बर्फबारी की संभावना है जिससे ठंड फिर से बढ़ सकती है।