Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित समूचे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में है। शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लद्दाख में तापमान शून्य से 11.3 डिग्री नीचे चला गया है । वहीं मैदानी इलाकों में अलवर 2.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। दिल्ली में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कुछ हिस्सों में दिन में भी कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले पांच दिनों में भी तापमान औसत से नीचे ही नौ से लेकर 19 डिग्री के बीच बने रहने की उम्मीद है।
येलो अलर्ट किया जारी (Weather)
दिल्ली में दिन में पारा सोमवार के मुकाबले मंगलवार को चार डिग्री नीचे लुढ़क कर 13.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है जबकि सोमवार को यह 17.5 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने ठंड के लिहाज से बुधवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक ठिठुरन बनी रहेगी। दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत भारी शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार को दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड महसूस की गई। इस दिन अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे लुढ़क गया। दिन भर सूरज के दर्शन नहीं हुए।
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश (Weather)
पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की सूचना है। हिमाचल के अत्यधिक उंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है। वहीं, राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हुई। मध्य महाराष्ट्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई। बादल होने के कारण न्यूनतम तापमान में हल्का इजाफा दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति है।
देरी से चल रही हैं फाइट और ट्रेनें (Weather)
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति रही। राजस्थान, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश और ओड़ीशा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में सापेक्षिक नमी 17 प्रतिशत दर्ज की गई। कोहरे के कारण कई ट्रेनें करीब पांच से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं हवाई सेवाएं भी बदले समय में चलाई जा रही हैं। कोहरे व ठंड के कारण दिल्ली आने वाली या यहां से गुजरने वाली 21 से अधिक ट्रेनें मंगलवार को देरी से चल रही हैं।
कैसा है यूपी का मौसम
प्रदेश में पिछले तीन दिनों से अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से गलन बढ़ गई है. लोग ठंड की वजह से काँपने को मजबूर हो गए हैं, लेकिन आज बुधवार १० जनवरी को मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में ज़्यादातर हिस्सों में कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. इसी तरह ११ जनवरी से १३ तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरे से फ़िलहाल राहत नहीं है.
यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में छाया कोहरा
यूपी में आज कुछ एक ज़िले छोड़ दें तो लगभग पूरे प्रदेश में ही आज सुबह से धुंध छाए रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, बुलंदशहर, रामपुर, भीमनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, बाराबांकी बरेली, बदायूं, लखनऊ, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, फ़ैज़ाबाद, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, बलिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, मऊ, आज़मगढ़, वाराणसी चंदौली, जौनपुर, अंबेडकर नगरी सुल्तानपुर में कोहरा छाया रहेगा।
बारिश के नहीं आसार
उधर पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस समेत फ़ैज़ाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, में भी आज कोहरा छाया रहेगा, हालाँकि अब प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमता नज़र आ रहा है। आज कहीं भी बारिश के आसार नहीं है।
पारा और गिरेगा
पिछले 24 घंटों में मुज़फ़्फ़रनगर में सबसे ठंडा जनपद रिकॉर्ड किया गया है। यहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, इसके अलावा नोएडा व ग़ाज़ियाबाद के आसपास भी न्यूनतम तापमान छह या सात डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। इसके अलावा अन्य शहरों नजीबादबाद में 7.4, मेरठ में 7.0, मुरादाबाद में 8.0, आगरा 9.8 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में पारा और गिरेगा।