Khabarwala 24 News New Delhi : Weather दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देशभर में मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। जिसके बाद से कुछ राज्यों में एक बार फिर से गर्मी की मार झेल रहे हैं तो वहीं कुछ जगहों पर जमकर बारिश हो रही है।
इसी बीच मौसम विभाग ने मॉनसून के लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो -तीन दिनों में देशभर के कुछ राज्यों से मॉनसून की विदाई हो जाएगी। जिसके बाद फिर से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम का हाल।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तेज धूप चमक रही है। जिसकी वजह से राजधानी का पारा काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी एक दो दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। चार अक्टूबर के बाद से एक बार फिर से राजधानी की फिजा बदलेगी और आसमान में काले बादलों के साथ ठंडी हवाएं चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब थमने वाला है। अक्टूबर महीने की शुरुआत चिलचिलाती धूप से हुई। 3 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में जरूर हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि कुछ राज्यों में मॉनसून के विदाई की स्थिति अनुकूल है। अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो जल्द ही मॉनसून यूपी से विदा हो जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर महीने के शुरुआती हफ्ते में प्रदेश में कहीं भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम में हल्की-हल्की ठंड भी महसूस होने लगी थी।
हल्की बूंदाबांदी की यूपी में संभावना (Weather)
यूपी में भी भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने पूरा जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कई नदियों का जलस्तर बारिश के कारण बढ़ गया है।
कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बदायूं, बलिया,बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी और कुशीनगर में नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। आईएमडी के अनुसार आज लखनऊ, गोरखपुर और सीतापुर जैसे कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी में आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम (Weather)
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी यूपी में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। 2 अक्टूबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कोई चेतावनी नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह 5 और 6 अक्टूबर को पश्चिमी-पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
कोसी नदी खतरे के निशान को कर गई पार (Weather)
नेपाल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण बिहार में कोसी नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और 16 जिलों में लगभग 10 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एेसे में लोगों को नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम (Weather)
राजस्थान में मॉनसून की विदाई के बाद भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई। आज राज्य के अधिकांश भागों में बारिश में कमी आने की संभावना है। वहीं आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5 और 6 अक्टूबर को हल्की वर्षा हो सकती है।