Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है। मॉनसून के जाते ही एक बार फिर से गर्मी ने वापसी की है। उत्तर भारत में जहां उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज भी पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार हैं। अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून देश के बचे हुए राज्यों से भी विदा लेगा।
गर्मी करेगी दिल्ली-एनसीआर में परेशान (Weather)
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत से मॉनसून विदा ले चुका है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज राजधानी का आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। वीकेंड पर लोगों को गर्मी परेशान करेगी। पिछले चार-पांच दिन से दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। आने वाले दिनों में भी दिल्ली में ऐसे ही गर्मी का दौर जारी रहेगा।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
यूपी में गर्मी का सिलसिला जारी हो गया है। बीते कई दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश नहीं हुई है। हालांकि, 6 अक्टूबर यानी रविवार को कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। वहीं, आज प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर में भी बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।
अभी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ में रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं। उसके बाद छुटपुट बारिश होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। फिर दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।हालांकि भारी बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है। जहां भी बारिश होगी वहां छुटपुट बारिश ही होगी। अब एक दो डिग्री तापमान कम ही होगा, बढ़ने की उम्मीद नहीं है।
मॉनसून ने यूपी वालों को फिर चौंकाया ? (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के दौरान प्रादेशिक वर्षा सामान्य से अधिक रहने के कारण अक्टूबर से दिसंबर तक की मॉनसून बाद ऋतु के दौरान कुल समेकित वर्षा सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इस ऋतु के दौरान बहुत कम (वार्षिक औसत का मात्र 3 प्रतिशत) वर्षा होती है।
अतः इसमें विचलन अधिक होती है। इसी क्रम में अक्टूबर के दौरान प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से अधिक रहने के कारण मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहने की संभावना है।
अक्टूबर में गर्मी से लोग हैरान (Weather)
दरअसल, अक्टूबर के महीने में उत्तर भारत के लोग असामान्य मौसम का सामना कर रहे हैं। जहां नवरात्रि के दौरान आमतौर पर हल्की ठंड का अनुभव होता था, वहीं इस साल गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है।
देश भर से अगले-दो तीन दिनों में विदा लेगा मॉनसून (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, मेघालय में बहुत भारी बारिश देखने को मिली, जबकि दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश दर्ज की गई। तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है।
आने वाले दो से तीन दिनों में मॉनसून के और हिस्सों से विदा होने की संभावना है। मॉनसून की वापसी रेखा अब सुल्तानपुर, पन्ना और खरगोन से होते हुए नवसारी, गुजरात तक जा रही है। अगले दो से तीन दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के हटने की उम्मीद है।
कर्नाटक और तमिलनाडु में होगी बारिश (Weather)
मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, मेघालय समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी कुछ जिलों और इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती है।
बारिश के इन राज्यों में भी आसार (Weather)
आईएमडी का कहना है कि उत्तरी पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं ऐसा ही एक दबाव क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे आंध्र प्रदेश के तटों पर भी है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों के लिए पूर्वोत्तर राज्यों, विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बिहार- झारखंड में भी छिटपुट बारिश (Weather)
इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी बारिश हो सकती है, जिसमें तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। हालांकि बारिश की तीव्रता में बाद में कमी आएगी। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, दक्षिण कर्नाटक और रायलसीमा में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई है।
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उससे सटे महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी भारत में भी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है।