Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, केरल, तेलंगाना समेत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन छत्तीसगढ़, विदर्भ और तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट है। 23 जुलाई तक उत्तर पश्चिम राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में आज हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा रहेगा। वहीं यूपी में बारिश की रफ्तार कुछ थम सी गई है।
मौसम विभाग (IMD)ने एक बार फिर देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। महाराष्ट्र और गुजरात समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिम राज्यों में भी 23 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 जुलाई को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में अत्यधिक बारिश हुई। यह सिलसिला आज भी बरकरार रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा में और अगले 2 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, विदर्भ और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी हिस्से में कम वर्षा की संभावना है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हल्की बारिश के चलते दिल्लीवासियों के लिए आज का मौसम खुशनुमा रहेगा। दिन में थोड़ा उमस का सामना करना पड़ सकता है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड और हिमाचल का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी हिस्से में हल्की से मध्यम और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 23 जुलाई तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। 22 जुलाई को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
उत्तर प्रदेश में क्या रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पिछले कुछ दिनों से कहीं भारी बारिश कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं छिटपुट बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ था। अब यह बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश में फिर से उमस बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई के बाद यूपी में छिटपुट बारिश से मौसम फिर से बदलेगा। झमाझम बारिश का दौर 25 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में गरज के साथ झमाझम बारिश होगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।