Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश की बूंद भी नहीं बरसी है। क्योंकि अब मानसून विदाई की कगार पर है। लेकिन विदाई से पहले मानसून एक बार और बरसने वाला है। बढ़ती गर्मी से दिल्लीवालों को राहत देने के लिए मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा।
इस दौरान दिल्ली में झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश की कमी के कारण दिन चढ़ने के साथ तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। हालांकि सुबह-शाम के दौरान मौसम ठंडा बना हुआ है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर थम गया है। बारिश न होने के कारण तापमान में भी वृद्धि होने लगी है और गर्मी भी बढ़ने लगी है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। आज और आने वाले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने दिल्ली को ग्रीन जोन में रखा हुआ है और बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। मानसून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से विदाई की ओर है। लेकिन इस बीच एक बार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम ठंडा बना रहेगा (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 24 सितंबर तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन 25 सितंबर से दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट लेगा, जिससे शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, 25 से 27 तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम ठंडा बना रहेगा।
कैसे रहेगा एनसीआर में मौसम का हाल (Weather)
गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन आने वाले दिनों में नोएडा में मानसूनी बारिश फिर देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 26 और 27 सितंबर को जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में आने वाले पूरे सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान की बात करें को आज गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद का अधिकतम तापमान क्रमशः 35 और 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद की बात करें को दोनों शहरों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। बीते कुछ दिन पहले जिन जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी था, वहां अब धूप और उमस का सितम जारी है। आम जनता चिपचिपी गर्मी से परेशान हो गई है। उधर, मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते बीमारियों ने भी जोर पकड़ लिया है।
कहीं तेज बुखार तो कोई जुखाम के चलते परेशान है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कोई बदलाव होने के आसार नहीं हैं। आगामी दिनों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ने के आसार हैं।
यूपी में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग की मानें तो 22 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बीते कई महीनों बाद ऐसा होने जा रहा है, जब प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अलर्ट है। इस दौरान किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
हालांकि, इसके अगले दिन बारिश होते देखने को मिल सकती है, लेकिन इस अवधि में भी कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। इस तरह 23 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा बिहार का मौसम (Weather)
बिहार में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन अब मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 26 सितंबर के बीच बिहार में बारिश होने की संभावना है। पटना, भागलपुर और उत्तर बिहार के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। हालांकि, अगले 48 से 72 घंटों तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा। इस दौरान सुबह-शाम मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन दिन में तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहेंगे।