Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली समेत देशभर में बारिश हो रही है। दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को भी बारिश हुई, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है और तापमान अभी भी 37 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही उमस ने भी लोगों को परेशान किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
घर से निकलते ही हो रहे पसीने पसीने (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है। लेकिन इसके बाद भी उमस की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोग दिन और शाम के समय थोड़ी देर के लिए भी बाहर निकलने पर पसीने से तर बतर हो जा रहे हैं। हल्की बारिश और उसके बाद धूप निकलने की वजह से उमस की समस्या हो रही है। इसके साथ ही हवा ना चलने की वजह से भी उमस में कमी नहीं आ रही है।
प्रदूषण से बारिश के बाद मिली राहत (Weather)
बारिश के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से तो राहत नहीं मिली है, लेकिन प्रदूषण कम हो गया है और हवा का स्तर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम छह बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)109 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
कैसा है यूपी का मौसम (Weather)
यूपी में एेसा लगता है कि मानसून रूठ सा गया है। भारी बारिश की भविष्यवाणियों के बीच पिछले दो दिन से लोग गर्मी और उमस से परेशान है। मौसम विभाग के द्वारा कई दिनों से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। बादलों की आवाजाही होती है, कुछ जगहों पर बारिश होती है लेकिन खुलकर बारिश नहीं हो रही है। यूपी में कई जगह भारी बारिश से जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति भी हुई.बारिश भी है और धूप के दर्शन भी हो रहे हैं।
कैसा रहेगा मौसम (Weather)
15 और 18 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बज्रपात की उम्मीद है। पूर्वी यूपी में अलग-अलग जगह भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं है।
तेज बारिश की संभावना (Weather)
यूपी में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसे स्थिति बन गई है। कई जगहों पर बिजली गिरने से कई लोगों की जान भी चली गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद,ज्योतिबाफुले नगर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा है।
आगरा में मध्य जुलाई तक 200 एमएम बारिश भी नहीं हुई। अगर ऐसा रहा तो सूखे का खतरा है। इसके विपरीत यूपी के पूर्वी जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। गोरखपुर में भी बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है, पिछले दो दिनों में, राप्ती ,गोर्रा, आमी,रोहीन और कुआनो नदी में जलस्तर बढ़ने से नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं।
बारिश से मिलेगी मुंबई के लोगों को राहत (Weather)
मुंबई और इसके उपनगरों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इन स्थानों पर बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सतारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। विभाग ने मुंबई में बारिश में कुछ कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने मराठवाड़ा, विदर्भ, मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य तटीय क्षेत्रों में हल्की या छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान किया है।
राजस्थान के कई जनपदों में भारी बारिश (Weather)
मॉनसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और भरतपुर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम स्तर की तथा जयपुर, झालावाड़ और भरतपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के गंगधार में 87 मिलीमीटर, जयपुर के मौजमाबाद में 86 मिलीमीटर, भरतपुर के डीग में 66 मिलीमीटर और जोधपुर के ओसियां में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री जैसलमेर और बाड़मेर में दर्ज किया गया।