Khabarwala 24 News New Delhi: Weather सावन के महीने में दिल्ली-एनसीआर में मई-जून वाली भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। यहां उमस और चिपचिपी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मंगलवार को जुलाई महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग की ओर से लगातार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है, लेकिन बादल बरस नहीं रहे हैं। अच्छी बारिश न होने की वजह से यहां उमस और गर्मी बढ़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-NCR में आज बारिश का अलर्ट (Weather)
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी जोरदार बारिश का अनुमान है। इन दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 1 और 2 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
तीन अगस्त तक मौसम रहेगा खराब (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार आज एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में बुधवार को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक दिल्ली एनीआर में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कई हिस्सों में बादल डेरा डाले रहेंगे।
यूपी में मौसम हुआ सक्रिय (Weather)
यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है। मंगलवार से अगले दो दिन यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, इससे लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ के मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसकने और यूपी में मानसून के एक्टिव होने से आज से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत बन रहे हैं। वहीं तराई समेत पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। सोमवार को दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
बस्ती में रहा सबसे अधिक तापमान (Weather)
प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो सोमवार को बस्ती में सर्वाधिक 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कानपुर में 38.4 डिग्री और प्रयागराज में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात में बस्ती में सबसे कम 25 डिग्री सेल्सियस तो झांसी में 25.8 डिग्री और बाराबंकी व बुलंदशहर में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
इन जिलों में आज तेज बारिश के आसार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, आज वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रवि दास नगर, प्रयागराज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।
हल्की-फुल्की बारिश के आज संकेत (Weather)
सीतापुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, गोंडा में मंगलवार को हल्की-फुल्की बारिश का अनुमान है। अगस्त पहले सप्ताह में लखनऊ समेत मध्य यूपी में अच्छी बारिश की संभावना वैज्ञानिकों ने जताई है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम (Weather)
उत्तराखंड के सात जिलों में आज बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट है।
भारी बारिश की चेतावनी (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय भी सतर्कता बरतें। भूखलन की वजह से राज्य के कई जिलों में मार्ग बंद हैं। भूस्खलन के चलते ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लंगसी के पास रास्ता बंद हुआ था। देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले के विद्यालयों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को छुट्टी घोषित की गई है। हरिद्वार में कांवड़ के चलते स्कूलों की छुट्टी चल रही है। यह नियम आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
बारिश से हुआ नुकसान (Weather)
मंगलवार को उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। नाकुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में कई जगह पर लोगों की खेत खराब बर्बाद हो गए हैं। घरों में पानी भर गया और सुरक्षा दीवार ढह जाने से गांव के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। नाकुरी गाड़ में बाढ़ आने से ग्राम सभा सिंगोट, मंगलीसेरा,बरसाली के नागोरी में किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।