Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर हैं। इस वजह से सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी में डूब गए हैं, जिसके कारण यातायात जाम हो गया है और उड़ान और ट्रेन संचालन पर भी मौसम की मार का असर देखने के मिल रहा है। मौसम विभाग ने 26 जुलाई को कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बीते कुछ दिनों से उमस से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों पर भी मॉनसून फिर से मेहरबान हो गया है। आज उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक खूब बारिश होने के आसार हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ जगहों पर बिजली चमकने की संभावना जताई है। IMD के अनुसार आज पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी (Weather)
मौसम विभाग ने मुंबई में 26 जुलाई के लिए पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग और मुंबई जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। मुंबई के अलावा पुणे में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
कैसा है दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में आज यानी 26 जुलाई के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 27 जुलाई तक तेज बारिश के बाद वर्षा की तीव्रता में कमी आ सकती है। IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 217 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ?(Weather)
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली में अच्छी बारिश हुई है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी भागों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।