Monday, December 23, 2024

Weather ‘दाना’ तूफान का तांडव, झारखंड बंगाल, ओडिशा, में भारी बारिश, जानें दिल्ली-NCR के मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर देश के कई हिस्सों में नजर आ रहा। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड समेत आस-पास के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। बंगाल और ओडिशा में गुरुवार को भी कई इलाकों में जोरदार बरसात हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी इन राज्यों में जोरदार बरसात के आसार हैं। ऐसे में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने अपने क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 170 से अधिक एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सामान्य रहेगा। दिन में धूप के साथ हवा का असर नजर आएगा।

दाना के कारण यूपी के मौसम में हो सकता है बदलाव (Weather)

दाना तूफान को लेकर आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 6 राज्य अलर्ट पर हैं। उत्तर प्रदेश में भी इस तूफान का असर दिखेगा। चक्रवाती तूफान दाना के कारण यूपी के मौसम में बदलाव होगा।24 घंटे के भीतर यूपी के दक्षिण पूर्वी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार 25 अक्टूबर को यूपी के दक्षिण पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश की बूंदें पड़ सकती हैं। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। उसके बाद 28 अक्टूबर से फिर यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। यह क्रम दिवाली तक देखा जा सकता है। हालांकि मौसम में इस बदलाव से यूपी के किसी भी जिले में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

इन जिलों में आज हल्की बारिश के आसार (Weather)

शुक्रवार को यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज में हल्की बारिश हो सकती है। यह पूर्वानुमान मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने जताया है।

दाना तूफान का ओडिशा में असर, कई इलाकों में भारी बारिश (Weather)

ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। तूफानी हवाएं चलने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा के तट पर शुक्रवार तड़के सुबह चक्रवाती तूफान दाना का कोहराम नजर आ जा सकता है। इस दौरान यहां हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान दाना पिछले छह घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है। तूफान की वजह से राज्य के भद्रक, बालासोर, जाजपुर, कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी के कुछ हिस्सों में दिन में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने और गरज के साथ तूफान आने की संभावना है।

झारखंड में भारी बारिश के आसार (Weather)

चक्रवाती तूफान च्दानाज् के प्रभाव से झारखंड के कई हिस्सों में आज भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। कोल्हान क्षेत्र (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि भारी बारिश के अलावा, क्षेत्र में गरज के साथ बारिश हो सकती है और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

पश्चिम बंगाल में बारिश से बिगड़े हालात (Weather)

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश हुई। चक्रवाती तूफान च्दानाज् का असर राज्य में साफ नजर आ रहा। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही हैं जो बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। बंगाल के तटीय जिलों में आज सुबह से ही भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चने का अलर्ट है।

प्रदूषण से दिल्ली में बुरा हाल, कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather)

दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। दिन के अधिकांश समय शहर में च्स्मॉगज् की मोटी चादर छाए रहने के आसार हैं। ये स्मॉग वायु प्रदूषण का ही एक रूप है। जब हवा में मौजूद धूल, धुआं और गाड़ियों से निकलने वाला घातक प्रदूषण एक साथ मिल जाता है तो ये स्मॉग का रूप ले लेता है।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे। इस ससाल पूरे अक्टूबर महीने में दिल्ली का दिन का तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसमें ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं।

उत्तराखंड – हिमाचल में बर्फबारी कब? (Weather)

‘स्काईमेट वेदर’ के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अभी तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं है क्योंकि इस समय कोई महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि, बादल या पश्चिमी विक्षोभ नहीं है। जब तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ या बर्फबारी नहीं होती तब तक तापमान कम से कम एक सप्ताह तक स्थिर रहेगा। उन्होंने कहा कि 25 या 26 अक्टूबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिससे ऊपरी इलाकों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles