Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में अगस्त के महीने में जमकर बारिश हुई। इस दौरान कहीं हल्की तो कही तेज बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। साथ ही तेज हवाएं भी चली हैं।
जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। साथ ही उमस और गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिली है। बुधवार को भी दिल्ली में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में आज तड़के कई जगहों पर बारिश हुई। जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बादलों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। साथ ही हल्की बारिश या बौछारें भी पड़ सकती हैं।
दिल्ली में हल्की से मध्यम आज बारिश (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही एनसीआर के शहरों में भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकता है।
तेज हवा के साथ हुई बारिश (Weather)
दिल्ली में मंगलवार को कई हिस्सों में दोपहर व शाम को बारिश दर्ज की गई। साथ ही तेज हवाएं भी चलीं। मंगलवार को देर रात भी कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई। साथ ही बुधवार तड़के भी बारिश दर्ज की गई। जिससे कई जगहों पर पानी भी भर गया। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
छिटपुट बारिश रहेगी जारी (Weather)
दिल्ली में 29 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में २ सितंबर तक रुक-रुक कर छिटपुट बौछारें या हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तक दर्ज हो सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री तक रह सकता है।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला सा है। कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों से यूपी में बारिश में कमी देखने को मिली, लेकिन मंगलवार को लखनऊ समेत कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ले ली। जहां जनता गर्मी और उमस से परेशान थी, वहीं मंगलवार को मौसम के बदले मिजाज से उन्हें राहत मिली। लखनऊ में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। हालांकि मौसम विभाग ने 2 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है.
बारिश का गरज चमक के साथ अलर्ट (Weather)
बुधवार को जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर समेत कई जिलों के नाम शामिल है। इन जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें होंगी। मौसम विभाग की मानें तो 28 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे ही 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा मौसम? (Weather)
30 अगस्त से 2 सितंबर तक मौसम का हाल कैसा रहने वाला है? इसकी भविष्यवाणी भी मौसम विभाग ने की है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। वहीं 31 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग को है। अगर 1 और 2 सितंबर की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम (Weather)
दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भी जोरदार बारिश की संभावना है। हिमाचल में अगले दो दिन भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान में भी कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में 2 सिंतबर तक अच्छी बारिश हो सकती है।